पटना: कोरोना वायरस को खिलाफ जारी जंग में पीएम मोदी ने रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए देशवासियों से दीया जलाने की अपील की है. इसको लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो चुकी है. दरअसल, इस मामले पर पूर्व सीएम सह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव न ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला है.
'अंधेरा भागे जब लालटेन जले'
लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि गरीबों को पर्याप्त भोजन मिले. डॉक्टर-नर्सों को पर्याप्त संसाधन मिले. करोड़ों नागरिकों को भरोसा मिले. प्रवासियों को परिवहन मिले. व्यापारियों को राहत पैकेज मिले. कोरोना की जानकारी मिले. मरीजों को मुफ्त में इलाज मिले. गरीबों के घर चूल्हा जले. रोशनी तब हो जब राशन मिले. अंधेरा भागे जब लालटेन जले. बता दें कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ाई के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती से खड़ा है. ऐसे में लालू यादव के इस ट्वीट ने इस राष्ट्रीय आपदा के समय भी एक नई राजनीतिक बहस शुरू कर दी है.
-
गरीबों को पर्याप्त भोजन मिले
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
डॉक्टर, नर्सों को पर्याप्त संसाधन मिले
करोड़ों नागरिकों को भरोसा मिले
प्रवासियों को परिवहन मिले
व्यापारियों को राहत पैकेज मिले
कोरोना की जानकारी मिले
मरीज़ को फ़्री इलाज मिले
ग़रीबों के घर चूल्हा जले
रोशनी तब हो जब राशन मिले
अंधेरा भागे जब लालटेन जले
">गरीबों को पर्याप्त भोजन मिले
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 5, 2020
डॉक्टर, नर्सों को पर्याप्त संसाधन मिले
करोड़ों नागरिकों को भरोसा मिले
प्रवासियों को परिवहन मिले
व्यापारियों को राहत पैकेज मिले
कोरोना की जानकारी मिले
मरीज़ को फ़्री इलाज मिले
ग़रीबों के घर चूल्हा जले
रोशनी तब हो जब राशन मिले
अंधेरा भागे जब लालटेन जलेगरीबों को पर्याप्त भोजन मिले
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 5, 2020
डॉक्टर, नर्सों को पर्याप्त संसाधन मिले
करोड़ों नागरिकों को भरोसा मिले
प्रवासियों को परिवहन मिले
व्यापारियों को राहत पैकेज मिले
कोरोना की जानकारी मिले
मरीज़ को फ़्री इलाज मिले
ग़रीबों के घर चूल्हा जले
रोशनी तब हो जब राशन मिले
अंधेरा भागे जब लालटेन जले
चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं लालू
गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले के मामले में दिसंबर 2017 से ही जेल में हैं. बीमार होने की वजह से वे रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. बता दें कि लालू प्रसाद को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, फैटी लीवर, पेरियेनल इंफेक्शन, हाइपर यूरिसिमिया, किडनी स्टोन, फैटी हेपेटाइटिस, प्रोस्टेट जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं. जिस वजह से उन्हें जेल में रखने के वजाय रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है.