ETV Bharat / state

राम मंदिर पर कुछ ना बोले लालू यादव, रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किये गए

रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया है. लंबे समय बाद लालू यादव मीडिया के कैमरे में कैद हुए. इस दौरान मीडिया कर्मियों ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर उनसे सवाल किया...

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:47 PM IST

डायरेक्टर के बंगले में ले जाये जाते लालू
डायरेक्टर के बंगले में ले जाये जाते लालू

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान जब वो रिम्स के पेईंग वार्ड से निकले, तो मीडिया कर्मियों ने उनसे राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर सवाल किया. लेकिन लालू यादव ने किसी भी सवाल का जवाब न दिया.

बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निकालकर डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया. इस दौरान उनके साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहे. लालू यादव ने लाल रंग का कुर्ता पयजामा पहना हुआ था. वहीं, वो मास्क से अपनी नाक को ढकते हुए नजर आए. मीडियाकर्मियों ने उनसे राम मंदिर पर प्रतिक्रिया लेनी चाही. लेकिन लालू यादव ने किसी भी सवाल का जवाब ना दिया और एंबुलेंस में बैठ गए.

डायरेक्टर के बंगले में ले जाये जाते लालू

तीन सेवादार निकले कोरोना पॉजिटिव
पिछले दिनों लालू यादव के तीन सेवदारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन और रिम्स प्रबंधन ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए निदेशक आवास को चिन्हित किया था. जहां सुरक्षा एवं साफ सफाई के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निकालकर एंबुलेंस से रिम्स परिसर में ही स्थित निदेशक आवास में शिफ्ट किया गया.

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान जब वो रिम्स के पेईंग वार्ड से निकले, तो मीडिया कर्मियों ने उनसे राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर सवाल किया. लेकिन लालू यादव ने किसी भी सवाल का जवाब न दिया.

बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निकालकर डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया. इस दौरान उनके साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहे. लालू यादव ने लाल रंग का कुर्ता पयजामा पहना हुआ था. वहीं, वो मास्क से अपनी नाक को ढकते हुए नजर आए. मीडियाकर्मियों ने उनसे राम मंदिर पर प्रतिक्रिया लेनी चाही. लेकिन लालू यादव ने किसी भी सवाल का जवाब ना दिया और एंबुलेंस में बैठ गए.

डायरेक्टर के बंगले में ले जाये जाते लालू

तीन सेवादार निकले कोरोना पॉजिटिव
पिछले दिनों लालू यादव के तीन सेवदारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन और रिम्स प्रबंधन ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए निदेशक आवास को चिन्हित किया था. जहां सुरक्षा एवं साफ सफाई के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निकालकर एंबुलेंस से रिम्स परिसर में ही स्थित निदेशक आवास में शिफ्ट किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.