पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय एक बार फिर से रंगदारी मांगने के मामले को लेकर विवादों से जुड़ गए हैं. हालांकि ईटीवी भारत संवाददाता नीरज त्रिपाठी से बात करते हुए नागेंद्र राय ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए बिल्डर नितिन द्वारा उन्हें और सरकार को बेवजह बदनाम करने की बात कही. नागेंद्र राय ने कहा कि जमीन मालिक सुभाष राय ने उल्टे उनसे ही 5 लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग की थी. जिसके बाद उन्होंने एक एफआईआर दानापुर थाने में दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ेंः Patna News: लालू यादव के भतीजे पर रंगदारी मांगने का लगा आरोप, बिल्डर को पीटा.. FIR दर्ज
पुलिस और सीओ की भूमिका भी संदिग्ध: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नागेंद्र राय ने बताया कि जिस जमीन के कारण यह पूरा विवाद उपजा है, उस जमीन पर कोर्ट ने किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा रखा है. उसके बाद भी सुभाष चंद्र राय ने 10-15 आपराधिक किस्म के लोगों के साथ जमीन की घेराबंदी की कोशिश की और उनसे पांच लाख रुपये की मांग की. नागेंद्र कहते हैं कि इस पूरे मामले में पुलिस और सीओ की भूमिका भी संदिग्ध है.
"जब विवादित जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है तो कैसे सीओ ने उस भूखण्ड के नापी का आदेश कैसे जारी किया और आखिर नापी के समय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किसके आदेश पर की गई. इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. सुभाष राय और नितिन नाम के बिल्डर ने मेरे जरिए सरकार को बदनाम करने की साजिश रची है और इस पूरे मामले को लेकर बिल्डर पर मानहानि का मुकदमा हम जल्द ही कोर्ट में दाखिल करेंगे"- नागेंद्र राय, लालू यादव के भतीजे
नागेंद्र राय ने कहा सभी आरोप निराधार: नागेंद्र राय ने ये भी बताया कि फुलवारी थाना क्षेत्र के खाता संख्या 108 में 40 डिसिमल के एक प्लाॅट को लेकर उनका और सुभाष चंद्र राय के बीच पहले से विवाद चल रहा है. दोनों जमीन पर अपना दावा करते हैं और यह मामला न्यायालय में है और इसी दौरान नितिन नाम के एक बिल्डर नितिन द्वारा सुभाष चंद्र राय से जमीन का अग्रीमेंट कर उसकी नापी शुरू करवा दी गई और कही न कही इस पूरे विवाद की मूल वजह यही रही है और इस दौरान उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं.
नागेंद्र राय पर रंगदारी मांगने का आरोपः वहीं, इस मामले में दूसरे पक्ष शुभ मौर्य इंफ्रास्ट्रक्चर के डारेक्टर नितीन कुमार ने पुलिस को दिए लिखित कम्प्लेन में बताया है कि उसने सुभाष चंद्र राय से उस जमीन पर अपार्टमेंट बनाने के लिए एग्रीमेंट किया है. जिसका नक्शा बनवाने के लिए जमीन की मापी कराने गया था. इसकी सूचना थाने को भी दी गई थी. इस बीच जह घेराबंदी कर रहे थे तो नागेंद्र राय अपने 20-25 हथियार बंद गुंडों के साथ वहां पहुंचे और हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग करने लगे. साथ ही पांच करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की और मौके पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें बिल्डर पक्ष के दो लोग घायल हो गए, हालांकि इस दैरान नितीन अपनी जान बचा कर भागने में सफल रहे.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस पूरे मामले में सिटी एसपी पूर्वी राजेश कुमार का कहना है कि 11 मार्च को विवादित जमीन पर झगड़े की सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने बताया कि इस विवादित जमीन पर धारा 145 लगी हुई है. उसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोग जमीन की घेराबंदी करवा रहे हैं. जिसका विरोध उन्होंने किया तो उनसे मारपीट की जाने लगी. फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर लगाए गए आरोपो की जांच शुरू कर दी गई है.