ETV Bharat / state

'जब तक सरकार पर लालू का साया, निवेशक जल्दी नहीं आयेंगे बिहार'- सुशील मोदी का 'बिजनेस कनेक्ट' पर तंज - निवेश लाने का प्रयास नहीं

business connect 2023 पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन किया गया है. देश-विदेश के कई उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. हजारों करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. समिट में लगभग 800 कंपनियां हिस्सा ले रही है. भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए बिजनेस कनेक्ट पर तंज कसा है.

Sushil Modi
Sushil Modi
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 8:52 PM IST

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में जब-तक लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव सत्ता के केंद्र में रहेंगे, तब तक उनके डरावने 15 साल को याद कर कोई बड़ा निवेशक जल्दी बिहार नहीं आएगा. नीतीश कुमार के आश्वसन पर किसी को भरोसा नहीं है. सुशील मोदी ने अडाणी को बुलाये जाने को लेकर बिहार सरकार पर तंज कसा.

"बिहार में पहले भी दो बार इंवेस्टर्स मीट हो चुका है. यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. इस बार राजद, कांग्रेस, जदयू और वामदल जिस उद्यमी गौतम अडाणी को दिन-रात कोसते रहते हैं, उन्हें महागठबंधन सरकार रेड कार्पेट वेलकम दे रही है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा


निवेश लाने का गंभीर प्रयास नहींः सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी निवेश लाने के लिए ना कोई गंभीर प्रयास किया, ना पहले दिये गए आश्वासनों का पालन ही किया. उन्होंने कहा कि बियाडा ने 2400 इकाइयों में से 1200 इकाइयों के आवंटन रद्द कर दिये. 2011 औद्योगिक नीति के अनुसार जिन्हें सब्सिडी मिलनी चाहिए थी, उनको अब तक भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि वैट की प्रतिपूर्ति और अनुदान पाने के लिए निवेशकों को पापड़ बेलने पड़ते हैं.

बिहार बिजनेस कनेक्टः राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में बुधवार 13 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन किया गया. देश-विदेश के कई उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. हजारों करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. समिट में लगभग 800 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने बताया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में 800 कंपनियां हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं. 16 देश के प्रतिनिधि भी आए हुए रहे हैं.

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में जब-तक लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव सत्ता के केंद्र में रहेंगे, तब तक उनके डरावने 15 साल को याद कर कोई बड़ा निवेशक जल्दी बिहार नहीं आएगा. नीतीश कुमार के आश्वसन पर किसी को भरोसा नहीं है. सुशील मोदी ने अडाणी को बुलाये जाने को लेकर बिहार सरकार पर तंज कसा.

"बिहार में पहले भी दो बार इंवेस्टर्स मीट हो चुका है. यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. इस बार राजद, कांग्रेस, जदयू और वामदल जिस उद्यमी गौतम अडाणी को दिन-रात कोसते रहते हैं, उन्हें महागठबंधन सरकार रेड कार्पेट वेलकम दे रही है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा


निवेश लाने का गंभीर प्रयास नहींः सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी निवेश लाने के लिए ना कोई गंभीर प्रयास किया, ना पहले दिये गए आश्वासनों का पालन ही किया. उन्होंने कहा कि बियाडा ने 2400 इकाइयों में से 1200 इकाइयों के आवंटन रद्द कर दिये. 2011 औद्योगिक नीति के अनुसार जिन्हें सब्सिडी मिलनी चाहिए थी, उनको अब तक भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि वैट की प्रतिपूर्ति और अनुदान पाने के लिए निवेशकों को पापड़ बेलने पड़ते हैं.

बिहार बिजनेस कनेक्टः राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में बुधवार 13 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन किया गया. देश-विदेश के कई उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. हजारों करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. समिट में लगभग 800 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने बताया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में 800 कंपनियां हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं. 16 देश के प्रतिनिधि भी आए हुए रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : बिहार बिजनेस कनेक्ट में उद्योगपतियों का लगा जमावड़ा, हजारों करोड़ के MoU पर साइन, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इसे भी पढ़ें : बिहार इन्वेस्टर समिट: उद्योगपतियों ने उठाया लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा, DGP बोले- 'बिहार में कानून का राज'

इसे भी पढ़ें : बिहार में कानून-व्यवस्था इन्वेस्टर्स मीट में बनेगी चुनौती! 600 से अधिक उद्यमी और निवेशक लेंगे भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.