ETV Bharat / state

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से रांची से लाया जा रहा दिल्ली

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. लालू की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली (Lalu Yadav Shifted to Delhi AIIMS) लाया जा रहा है. पढ़ें पूरी अपडेट

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 6:24 PM IST

पटना/रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार गिरावट (Lalu Prasad Yadav Health Worsens ) की वजह से उन्हें रांची स्थित रिम्स से एम्स नई दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा है. रिम्स के मेडिकल बोर्ड की मंगलवार को दोपहर एक बैठक हुई, जिसके बाद लालू यादव को रांची से एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा रहा है. लालू यादव के साथ बड़ी बेटी मीसा भारती और भोला यादव भी हैं.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के लिए एक और मुश्किल, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ विद्यापति ने बताया कि लालू प्रसाद यादव (RJD Leader Lalu Prasad Yadav ) की किडनी के फंक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को हुई जांच में उनकी क्रिएटनिन लेवल 4.6 पाया गया है. यह एक खतरनाक संकेत है, इसलिए उन्हें तत्काल हायर मेडिकल सेंटर ले जाये जाने की जरूरत है.

बता दें कि महीने 21 फरवरी को सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाने के साथ 60 लाख रुपये जुमार्ना भरने को कहा था. स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया था.

डॉक्टरों के मुताबिक लालू की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है. लगभग 10 दिन पहले उनका क्रिएटनिन लेवल 4.1 था, जो अब बढ़कर 4.6 हो गया है. रिम्स के डॉक्टरों ने उनकी गिरती सेहत को देखते हुए बीपी और शुगर सहित अन्य बीमारियों के लिए दी जानेवाली दवाइयों का डोज लगातार बढ़ाया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी सेहत लगातार खराब हो रही है.

लालू प्रसाद यादव इसके पहले भी चारा घोटाले के दूसरे मामलों मे सजा सुनाये जाने के बाद रिम्स में न्यायिक हिरासत में कई महीनों तक इलाजरत रहे था. पिछले साल नवंबर में बुखार और कमजोरी की शिकायत पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.

इधर, चारा घोटाले के एक अन्य सजायाफ्ता आरके राणा की भी सेहत खराब हो गई है और उन्हें भी रिम्स ने एम्स दिल्ली रेफर कर दिया है. राणा के लंग्स में लगातार पानी भर रहा है, इस वजह से इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल रहा है. फिलहाल उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है. आरके राणा को 15 मार्च को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था.

ये भी पढ़ें- Fodder Scam: डोरंडा कोषागर से हुआ सबसे बड़ा चारा घोटाला, जानिए कैसे अलग है यह स्कैम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना/रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार गिरावट (Lalu Prasad Yadav Health Worsens ) की वजह से उन्हें रांची स्थित रिम्स से एम्स नई दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा है. रिम्स के मेडिकल बोर्ड की मंगलवार को दोपहर एक बैठक हुई, जिसके बाद लालू यादव को रांची से एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा रहा है. लालू यादव के साथ बड़ी बेटी मीसा भारती और भोला यादव भी हैं.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के लिए एक और मुश्किल, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ विद्यापति ने बताया कि लालू प्रसाद यादव (RJD Leader Lalu Prasad Yadav ) की किडनी के फंक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को हुई जांच में उनकी क्रिएटनिन लेवल 4.6 पाया गया है. यह एक खतरनाक संकेत है, इसलिए उन्हें तत्काल हायर मेडिकल सेंटर ले जाये जाने की जरूरत है.

बता दें कि महीने 21 फरवरी को सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाने के साथ 60 लाख रुपये जुमार्ना भरने को कहा था. स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया था.

डॉक्टरों के मुताबिक लालू की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है. लगभग 10 दिन पहले उनका क्रिएटनिन लेवल 4.1 था, जो अब बढ़कर 4.6 हो गया है. रिम्स के डॉक्टरों ने उनकी गिरती सेहत को देखते हुए बीपी और शुगर सहित अन्य बीमारियों के लिए दी जानेवाली दवाइयों का डोज लगातार बढ़ाया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी सेहत लगातार खराब हो रही है.

लालू प्रसाद यादव इसके पहले भी चारा घोटाले के दूसरे मामलों मे सजा सुनाये जाने के बाद रिम्स में न्यायिक हिरासत में कई महीनों तक इलाजरत रहे था. पिछले साल नवंबर में बुखार और कमजोरी की शिकायत पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.

इधर, चारा घोटाले के एक अन्य सजायाफ्ता आरके राणा की भी सेहत खराब हो गई है और उन्हें भी रिम्स ने एम्स दिल्ली रेफर कर दिया है. राणा के लंग्स में लगातार पानी भर रहा है, इस वजह से इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल रहा है. फिलहाल उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है. आरके राणा को 15 मार्च को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था.

ये भी पढ़ें- Fodder Scam: डोरंडा कोषागर से हुआ सबसे बड़ा चारा घोटाला, जानिए कैसे अलग है यह स्कैम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.