पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad ) दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद शुक्रवार को पहली बार घर से बाहर निकले. लालू प्रसाद शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड से निकले और पटना हाईकोर्ट के पास स्थित मजार पर पहुंचे. वहां उन्होंने चादर पोशी की. लालू ने मजार पर चादर पोशी कर प्रदेश में अमन, चैन और शांति की दुआ मांगी.
इसे भी पढ़ेंः Lalu Yadav Bhoj : RJD नेताओं को लालू ने दिया भोज, राबड़ी आवास से निकलकर बोले शिवानंद- 'स्वादिष्ट बनी थी मछली'
दिल्ली में मीसा के आवास पर रह रहे थेः इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. लालू प्रसाद ने टोपी और चादर ओढ़ रखा था. लालू प्रसाद के मजार पर पहुंचने की सूचना पर उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. सुरक्षाकर्मी लोगों को लालू प्रसाद के पास पहुंचने से रोक रहे थे. लालू प्रसाद आराम से चलकर मजार पर पहुंचे थे. उन्हें देखकर लग रहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. बता दें कि लालू प्रसाद पिछले साल सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण कराने के बाद दिल्ली में अपनी सांसद बेटी डॉक्टर मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे.
पुराने साथियों को दिया था भोजः 28 अप्रैल को करीब 4 महीने के बाद लालू प्रसाद दिल्ली से पटना पहुंचे थे. तब उनके साथ उनके छोटे बेटे और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे. किडनी प्रत्यारोपण के बाद लालू प्रसाद को डॉक्टरों ने कम से कम लोगों से मिलने और भीड़ से दूरी बनाकर रखने की सलाह भी दी थी, जिसके बाद सलाह पर अमल करते हुए लालू प्रसाद काफी दिनों तक भीड़ से दूर रहे. कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद ने अपने विधायकों और पुराने साथियों के लिए भोज दिया था.