पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) की नई टीम गठित होने के बाद प्रदेश स्तर की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक में तमाम प्रदेश पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) समेत कई नेता जहां बैठक में शामिल हुए. वहीं, ललन सिंह (Lalan Singh) ने बैठक से दूरी बनाए रखी.
ये भी पढ़ें- नीतीश के कहने पर बना हूं मंत्री, पार्टी जब कहेगी छोड़ दूंगा पद: RCP सिंह
उपेंद्र कुशवाहा की जदयू में एंट्री और आरसीपी सिंह (RCP Singh) को मंत्री बनाए जाने के बाद से पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हालात सामान्य करने की कोशिश में जुटे हैं. जदयू दफ्तर के कर्पूरी सभागार में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, उमेश कुशवाहा और उपेंद्र कुशवाहा सरीखे नेता शामिल हुए.
बैठक में तमाम प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े. सीएम नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा की जमकर तारीफ की और पार्टी की ओर से तमाम पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया कि निचले स्तर तक संगठन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.
बैंठक के दौरान जदयू में नाराजगी भी देखने को मिली पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने बैठक से दूरी बनाए रखी. संसदीय दल के नेता ललन सिंह, मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव बैठक से नदारद दिखे, जानकारी के मुताबिक ललन सिंह और नीरज कुमार बाढ़ में किसी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. बता दें कि ललन सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर पार्टी के अंदर एक तबका नाराज है.
''बैठक में पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेताओं से जनता के बीच जाने को कहा है. पार्टी में कोई विवाद नहीं है. सारे नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं. हम महिला सशक्तिकरण के लिए निचले स्तर पर भी काम करेंगे.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
''बैठक शानदार रही. नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए काम करने को कहा है. पार्टी में कोई नाराज नहीं है. ललन बाबू किसी निजी कारण से बैठक में नहीं आ सके होंगे.''- रणधीर सिंह, महासचिव, जदयू
ये भी पढ़ें- जबरा जोड़ी में दरार... तभी तो ललन सिंह बोले- एक मंत्री बनना नीतीश का नहीं RCP सिंह का फैसला
ये भी पढ़ें- 'JDU को दो फाड़ करने वाले हैं आरसीपी सिंह और ललन सिंह'
ये भी पढ़ें- ललन सिंह कैबिनेट में शामिल नहीं हुए? RCP का जवाब- उनमें और हममें कोई फर्क है क्या?