ETV Bharat / state

25 अगस्त को पटना में 'अबकी बार दउड़ी बिहार' का आयोजन, कई नामचीन हस्ती लेंगे हिस्सा - Bhojpuri singer Kalpana

आयोजकों ने बताया कि इन तीनों कैटेगरी में विजयी धावकों को सम्मान भी दिया जाएगा. बिहार खेल के मामले में अभी उतना आगे नहीं बढ़ पाया है, जितना कि अन्य राज्य के खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जाता है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:58 PM IST

पटना: बिहार वासियों को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए आगामी 25 अगस्त को पटना में लक्ष्य मैराथन का आयोजन होने वाला है. इस कार्यक्रम में पटना की तमाम बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पूरा बिहार दौड़ेगा. ये मैराथन गांधी मैदान से शुरू होगा.

'विभर्ते' नाम की एक समाजसेवी संस्था यह आयोजन करा रही है. इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को पटना स्थित रुपसपुर में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान मैराथन के आयोजक अमित सिंह ने बताया कि मैराथन के लिए एक एंथम भी बनाया गया है, जिसके साथ इस दौड़ की शुरुआत होगी.

Patna
लक्ष्य मैराथन

कई नामचीन लोग लेंगे हिस्सा
आयोजक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के संस्कृति एवं युवा कल्याण मंत्री प्रमोद कुमार को बुलाया गया है. इसके अलावा ओलंपियन और राष्ट्रमंडल गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर मनोज कुमार, महिला बॉडी बिल्डर एथलीट मधुप्रिया के साथ-साथ सुपर 30 के आनंद कुमार, मशहूर कार्टूनिस्ट पवन टून और भोजपुरी की मशहूर गायिका कल्पना भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगी. इसके अलावा इसमें डॉक्टर, वकील, अधिकारी, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और युवा वर्ग दौड़ लगाएंगे.

Patna
प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

तीन श्रेणियों में होगी दौड़
बता दें कि मैराथन गांधी मैदान के गेट नंबर 1 से शुरू होगा. यह दौड़ तीन कैटेगरी में होगी. तीन किलोमीटर, पांच किलोमीटर और दस किलोमीटर. तीन किलोमीटर की दौड़ गांधी मैदान से शुरू होकर डाकबंगला तक जाएगी. फिर वापस गांधी मैदान आकर खत्म होगी. वहीं, पांच किलोमीटर दौड़ गांधी मैदान से शुरू होकर इनकम टैक्स तक जाएगी और वापस गांधी मैदान आकर खत्म होगी. जबकि दस किलोमीटर की दौड़ गांधी मैदान से इको पार्क तक की होगी, जो वापस गांधी मैदान गेट नम्बर 1 पर आकर खत्म होगी.

कार्यक्रम के आयोजक ने दी जानकारी

खेल के प्रति बिहारवासियों को जागरूक करना है उद्देश्य
आयोजकों ने बताया कि इन तीनों कैटेगरी में विजयी धावकों को सम्मान भी दिया जाएगा. बिहार खेल के मामले में अभी उतना आगे नहीं बढ़ पाया है, जितना कि अन्य राज्य के खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जाता है. इसलिए इस मैराथन का लक्ष्य यही है कि लोगों की मानसिकता को बदली जाए. 'अबकी बार दउड़ी बिहार' इस कार्यक्रम का स्लोगन रखा गया है.

पटना: बिहार वासियों को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए आगामी 25 अगस्त को पटना में लक्ष्य मैराथन का आयोजन होने वाला है. इस कार्यक्रम में पटना की तमाम बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पूरा बिहार दौड़ेगा. ये मैराथन गांधी मैदान से शुरू होगा.

'विभर्ते' नाम की एक समाजसेवी संस्था यह आयोजन करा रही है. इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को पटना स्थित रुपसपुर में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान मैराथन के आयोजक अमित सिंह ने बताया कि मैराथन के लिए एक एंथम भी बनाया गया है, जिसके साथ इस दौड़ की शुरुआत होगी.

Patna
लक्ष्य मैराथन

कई नामचीन लोग लेंगे हिस्सा
आयोजक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के संस्कृति एवं युवा कल्याण मंत्री प्रमोद कुमार को बुलाया गया है. इसके अलावा ओलंपियन और राष्ट्रमंडल गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर मनोज कुमार, महिला बॉडी बिल्डर एथलीट मधुप्रिया के साथ-साथ सुपर 30 के आनंद कुमार, मशहूर कार्टूनिस्ट पवन टून और भोजपुरी की मशहूर गायिका कल्पना भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगी. इसके अलावा इसमें डॉक्टर, वकील, अधिकारी, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और युवा वर्ग दौड़ लगाएंगे.

Patna
प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

तीन श्रेणियों में होगी दौड़
बता दें कि मैराथन गांधी मैदान के गेट नंबर 1 से शुरू होगा. यह दौड़ तीन कैटेगरी में होगी. तीन किलोमीटर, पांच किलोमीटर और दस किलोमीटर. तीन किलोमीटर की दौड़ गांधी मैदान से शुरू होकर डाकबंगला तक जाएगी. फिर वापस गांधी मैदान आकर खत्म होगी. वहीं, पांच किलोमीटर दौड़ गांधी मैदान से शुरू होकर इनकम टैक्स तक जाएगी और वापस गांधी मैदान आकर खत्म होगी. जबकि दस किलोमीटर की दौड़ गांधी मैदान से इको पार्क तक की होगी, जो वापस गांधी मैदान गेट नम्बर 1 पर आकर खत्म होगी.

कार्यक्रम के आयोजक ने दी जानकारी

खेल के प्रति बिहारवासियों को जागरूक करना है उद्देश्य
आयोजकों ने बताया कि इन तीनों कैटेगरी में विजयी धावकों को सम्मान भी दिया जाएगा. बिहार खेल के मामले में अभी उतना आगे नहीं बढ़ पाया है, जितना कि अन्य राज्य के खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जाता है. इसलिए इस मैराथन का लक्ष्य यही है कि लोगों की मानसिकता को बदली जाए. 'अबकी बार दउड़ी बिहार' इस कार्यक्रम का स्लोगन रखा गया है.

Intro:बिहार में खेलो के प्रति लोगो की मानसिकता को बदलने के उद्देश्य से आगामी 25 अगस्त को राजधानी पटना में लक्ष्य मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पटना की तमाम बड़ी हस्तियों के साथ साथ पूरा बिहार दौड़ेगा जो गांधी मैदान से शुरू होगा। ये आयोजन विभर्ते नाम की एक स्वयं सेवी संस्था करा रही है। इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को पटना के रूपसपुर में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।


Body:प्रेस वार्ता के दौरान मैराथन के आयोजक अमित सिंह ने बताया कि मैराथन के लिए एक एंथम भी बनाया गया है जिसके साथ इस दौड़ की शुरुवात होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के संस्कृति एवं युवा कल्याण मंत्री प्रमोद कुमार को बुलाया गया है इसके अलावा ओलंपियन और राष्ट्रमंडल गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर मनोज कुमार,महिला बॉडी बिल्डर एथलीट मधुप्रिया के साथ साथ सुपर 30 के आनंद कुमार ,मशहूर कार्टूनिष्ट पवन टून और मशहूर भोजपुरी गायिका कल्पना भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगी। गांधी मैदान के गेट नंबर 1 से शुरू इस मैराथन में डॉक्टर,वकील,अधिकारी,खिलाडी,छात्र - छात्राएं और युवा वर्ग दौड़ लगाएंगे।


Conclusion:मैराथन दौड़ तीन कैटेगरी में होगी तीन किलोमीटर,पांच किलोमीटर और दस किलोमीटर। तीन किलोमीटर की दौड़ गांधी मैदान से शुरू होकर डाकबंगला तक जाएगी फिर वापस गांधी मैदान आकर खत्म होगी। वही पांच किलोमीटर दौड़ गांधी मैदान से शुरू होकर इनकम टैक्स तक जाएगी और वापस गांधी मैदान आकर खत्म होगी जबकि दस किलोमीटर की दौड़ गांधी मैदान से इको पार्क तक की होगी जो वापस गांधी मैदान गेट नम्बर 1 पर आकर खत्म होगी। इन तीनो कैटेगरी में विजयी धावक को पुरष्कृत भी किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान आयोजको ने बताया कि बिहार खेल के मामले में अभी उतना आगे नही बढ़ पाया है जितना अन्य राज्य के खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जाता है इसलिए इस लक्ष्य मैराथन का लक्ष्य यही है कि लोगो की मानसिकता को बदलते हुए बिहार के खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा सके। आयोजको का कहना है कि बिहार में खेल के प्रति लोगो की मानसिकता बदले यही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है इसलिए बिहार के हर वर्ग से अबकी बार दउड़ी बिहार के स्लोगन के साथ इस मैराथन में भाग लेने की अपील की गई है।
बाईट - अमित सिंह - आयोजक

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत..पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.