पटना: दानापुर में इनदिनों चोर काफी सक्रिय हो गए है. इस बार चित्रकूट नगर में लेन नंबर 11 के एक घर से लाखों की चोरी हुई है. चोरों ने सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ महेश प्रसाद सिन्हा के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति उड़ा लिया है.
इस मामले को लेकर महेश प्रसाद सिन्हा के भतीजे ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया जाता है कि महेश प्रसाद सिन्हा अपने तीनों बेटे मिक्की, विक्की और रॉकी के पास रहने के लिए 6 महीने पहले ही बेंगलुरू चले गए थे. उसके घर में ताला बंद था. इसी का फायदा चोरों ने उठाया.
पड़ोसी ने घटना की जानकारी
इस घटना की जानकारी महेश प्रसाद सिन्हा के बेटों को उसके पड़ोसी केसरी ने दी. पड़ोसी ने बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद महेश प्रसाद सिन्हा के बेटों ने पटना में रहने वाले अपने चाचा को इसकी सूचना दी.
जेवरात और किमती सामान की चोरी
मिक्की के चाचा ने बताया कि चोरों ने आराम से पूरे घर में चोरी की है. आलमीरा का ताला तोड़कर सोने के जेवरात और किमती सामान की चोरी हुई है. हालांकि कितने की चोरी हुई है इसका पता नहीं चल पा रहा है. वो तो महेश प्रसाद के आने के बाद ही पता चला पाएगा.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले चोरों ने उनके घर के बगल से लोहे के छड़ की चोरी कर ले गए थे. सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई थी. लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ मामला दर्ज कर केवल खानापूर्ति करती है.