पटना: राजधानी में बढ़ते अपराध रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. चोर आए दिन पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर चोरी के घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर टिकिया टोली इलाके का है. पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव रंजन के घर चोरों ने अहले सुबह लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, चोर अधिवक्ता के घर के बाहर घात लगाए बैठे हुए थे. जैसे ही अधिवक्ता अपने परिवार को पर्व के अवसर पर अपने गांव सीवान भेजने के लिए महेंद्रू पोस्ट ऑफिस के टैक्सी स्टेंड के लिए निकले. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नकद समेत लाखों रुपये के गहने चुरा लिए.
वहीं, अधिवक्ता जब वापस लौटे तो घर के बिखरे सामानों को देखकर हैरान रह गए. अधिवक्ता ने घटना की सूचना फौरन सुल्तानगंज थाना को दिया. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा समेत लोहे का रड बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने चोरी की घटना पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.