ETV Bharat / state

बिहटा में मोबाइल दुकान से 12 लाख की चोरी, हेडफोन-चार्जर तक ले गए चोर - चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

पटना के बिहटा में मोबाइल दुकान में लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर चोर को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पटना में चोरी
पटना में चोरी
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:49 PM IST

पटना: राजधानी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन किसी न किसी इलाके से चोरी का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला राजधानी के बिहटा थाना इलाके के पास का है. जहां बीती रात चोरों ने लई बाजार में एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया और जमकर उत्पात मचाया.

बताया जाता है कि चोर मोबाइल दुकान की करकट नुमा छत तोड़ दुकान में घुसे थे. इस दौरान चोरों ने कैश और मोबाइल के अलावा अन्य समान की चोरी कर ली. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

10 लाख के मोबाइल ले उड़े चोर
लई बाजार स्थित राज कम्युनिकेशन में बीती रात छत के सहारे चोर दुकान में घुस गए. जिसके बाद चोरों ने दुकान के कैश काउंटर में रखे करीब 2 लाख रुपये और दुकान में बने गोडाउन और दुकान के अंदर महंगे मोबाइल की चोरी कर ली. इस घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

patna
मोबाइल दुकान में चोरी

''दुकान में 2 लाख कैश था और करीब 10 लाख के महंगे मोबाइल पर चोर ने अपना हाथ साफ कर दिया. दो लाख रुपये अगले दिन बैंक में जमा करने के लिए कैश काउंटर में रखा गया था, लेकिन चोर उसे भी लेकर फरार हो गए.' - रोहित कुमार, पीड़ित दुकानदार

''पुलिस की गश्ती भी देर रात के बाद क्षेत्र में नहीं होती, जिसके कारण चोर बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं.'' - स्थानीय

''पीड़ित दुकानदार की तरफ से सूचना मिली थी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. कितने की चोरी हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. दुकान मालिक की तरफ से आवेदन आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.'' - अवधेश कुमार झा, बिहटा थानाध्यक्ष

बता दें कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी है. फिलहाल, चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटना: राजधानी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन किसी न किसी इलाके से चोरी का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला राजधानी के बिहटा थाना इलाके के पास का है. जहां बीती रात चोरों ने लई बाजार में एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया और जमकर उत्पात मचाया.

बताया जाता है कि चोर मोबाइल दुकान की करकट नुमा छत तोड़ दुकान में घुसे थे. इस दौरान चोरों ने कैश और मोबाइल के अलावा अन्य समान की चोरी कर ली. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

10 लाख के मोबाइल ले उड़े चोर
लई बाजार स्थित राज कम्युनिकेशन में बीती रात छत के सहारे चोर दुकान में घुस गए. जिसके बाद चोरों ने दुकान के कैश काउंटर में रखे करीब 2 लाख रुपये और दुकान में बने गोडाउन और दुकान के अंदर महंगे मोबाइल की चोरी कर ली. इस घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

patna
मोबाइल दुकान में चोरी

''दुकान में 2 लाख कैश था और करीब 10 लाख के महंगे मोबाइल पर चोर ने अपना हाथ साफ कर दिया. दो लाख रुपये अगले दिन बैंक में जमा करने के लिए कैश काउंटर में रखा गया था, लेकिन चोर उसे भी लेकर फरार हो गए.' - रोहित कुमार, पीड़ित दुकानदार

''पुलिस की गश्ती भी देर रात के बाद क्षेत्र में नहीं होती, जिसके कारण चोर बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं.'' - स्थानीय

''पीड़ित दुकानदार की तरफ से सूचना मिली थी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. कितने की चोरी हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. दुकान मालिक की तरफ से आवेदन आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.'' - अवधेश कुमार झा, बिहटा थानाध्यक्ष

बता दें कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी है. फिलहाल, चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.