पटना: जिले में एक महिला की बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर जोरदार होने के कारण महिला बेहोश हो गई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बाइक से हुई टक्कर
दरअसल, मसौढ़ी के मनिचक स्थित सूर्या मंदिर में महिला पूजा करने जा रही थी. इस दौरान पीछे से तेजी से आ रही बाइक की टक्कर महिला से हो गई. जिसके बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. इस दुर्घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई.
यहां की रहने वाली थी महिला