ETV Bharat / state

पटना: कोरोना जांच केंद्र और वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा की कमी, पब्लिक परेशान - वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा बल की कमी

पटना के होटल अशोका में कोरोना जांच कराने पहुंचे राकेश कुमार ने बताया कि यहां कोरोना जांच की अच्छी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए पब्लिक को भी खुद से इनिशिएटिव लेना होगा.

कोरोना जांच केंद्र
कोरोना जांच केंद्र
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:08 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन अभियान पर विशेष बल दिया जा रहा है. जांच केंद्रों और वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ भी काफी आ रही है. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने में स्वास्थ्य कर्मियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना के गर्दनीबाग हॉस्पिटल में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान और कोरोना जांच केंद्र की बात करें या फिर होटल अशोका और न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल की बात करें सभी जगह यही स्थिति है और भीड़ बेकाबू है.

ये भी पढ़ें- बिहार को मिला कोविशील्ड का 9 लाख डोज, पुणे से भेजी गई वैक्सीन की खेप

जांच के लिए है अच्छी व्यवस्था
पटना के होटल अशोका में कोरोना जांच कराने पहुंचे राकेश कुमार ने बताया कि यहां कोरोना जांच के लिए अच्छी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए पब्लिक को भी खुद से इनिशिएटिव लेना होगा. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन यहां पुलिसकर्मियों की कमी है. अगर सुरक्षा बल पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेंगे तो निश्चित रूप से लोगों की भीड़ कंट्रोल में रहेगी.

Patna
वैक्सीनेशन सेंटर

प्रशासन की तरफ से नहीं है कोई व्यवस्था
कोरोना जांच कराने पहुंचे पंकज कुमार ने बताया कि वह 2 घंटे से नंबर लगाकर जांच कराने के लिए खड़े हैं और उन्हें बताया जा रहा है कि अभी जिनका जरूरी है उनका पहले किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी यहां अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से यह कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सुरक्षा बल की तैनाती नहीं है. अगर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती रहती तो यह सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना आसान होता. मगर स्वास्थ्य कर्मी हैं, लाइन भी लगवा रहे हैं और जांच भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर इस बार भी पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी, एडीजी ने कहा- हैं पूरी तरह से तैयार

'सुरक्षा कर्मियों की कमी की वजह से हमें काफी कठिनाई हो रही है. आए दिन भीड़ उग्र होती जा रही है और कई बार पत्थरबाजी कर दे रही है. जिसमें कई स्वास्थ्य कर्मी और वह खुद भी चोटिल हो चुके हैं. स्वास्थ्य कर्मियों को ही जांच कराने आए लोगों को लाइन में लगाना पड़ रहा है और सैंपल भी कलेक्ट करना पड़ रहा है. यहां वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है और जांच में काफी लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं. ऐसे में अगर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा बल की तैनाती की जाती है तो सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना आसान हो जाएगा.'- सौरव, लैब टेक्नीशियन

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई टीम
जिला प्रशासन की तरफ से होटल पाटलिपुत्र अशोक में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक टीम लगाई गई है. यहां टीम का नेतृत्व कर रहे दंडाधिकारी ओम नारायण शर्मा ने बताया कि यहां पर जिला प्रशासन की तरफ से एक दंडाधिकारी एक पुलिस पदाधिकारी और 5 कॉन्स्टेबल जिसमें 2 महिला और 3 पुरुष सिपाही शामिल है.

उन्होंने बताया कि इस टीम में से दिन के 1:00 बजे तक सिर्फ वह और एक महिला कॉन्स्टेबल पहुंची हुई है और बाकी कोई टीम का सदस्य नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से टीम के सभी सदस्यों के नहीं पहुंच पाने से यहां की स्थिति को वह नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सड़क पर उतरे डीएम, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों का काटा चालान

'उनके अस्पताल में स्पेस की काफी कमी है और यहां कोरोना का जांच के साथ ही वैक्सीनेशन भी चल रहा है. लोग जागरुक हुए हैं इसलिए अधिक संख्या में जांच कराने भी पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. यहां सुरक्षा कर्मियों की कमी है और इस वजह से कई बार रजिस्ट्रेशन काउंटर में भी उग्र भीड़ घुसकर हंगामा कर चुकी है. ऐसे में वहां जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग किए हैं कि यहां पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाए.'- डॉ मनोज कुमार, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल

अनावश्यक लोग रजिस्ट्रेशन काउंटर में ना करें प्रवेश
अधीक्षक ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम को लगाए जाना चाहिए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराया जा सके. इसके साथ ही अनावश्यक लोग रजिस्ट्रेशन काउंटर में ना प्रवेश कर सकें. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही प्रशासन उन्हें पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मुहैया करा देगा.

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन अभियान पर विशेष बल दिया जा रहा है. जांच केंद्रों और वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ भी काफी आ रही है. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने में स्वास्थ्य कर्मियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना के गर्दनीबाग हॉस्पिटल में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान और कोरोना जांच केंद्र की बात करें या फिर होटल अशोका और न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल की बात करें सभी जगह यही स्थिति है और भीड़ बेकाबू है.

ये भी पढ़ें- बिहार को मिला कोविशील्ड का 9 लाख डोज, पुणे से भेजी गई वैक्सीन की खेप

जांच के लिए है अच्छी व्यवस्था
पटना के होटल अशोका में कोरोना जांच कराने पहुंचे राकेश कुमार ने बताया कि यहां कोरोना जांच के लिए अच्छी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए पब्लिक को भी खुद से इनिशिएटिव लेना होगा. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन यहां पुलिसकर्मियों की कमी है. अगर सुरक्षा बल पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेंगे तो निश्चित रूप से लोगों की भीड़ कंट्रोल में रहेगी.

Patna
वैक्सीनेशन सेंटर

प्रशासन की तरफ से नहीं है कोई व्यवस्था
कोरोना जांच कराने पहुंचे पंकज कुमार ने बताया कि वह 2 घंटे से नंबर लगाकर जांच कराने के लिए खड़े हैं और उन्हें बताया जा रहा है कि अभी जिनका जरूरी है उनका पहले किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी यहां अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से यह कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सुरक्षा बल की तैनाती नहीं है. अगर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती रहती तो यह सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना आसान होता. मगर स्वास्थ्य कर्मी हैं, लाइन भी लगवा रहे हैं और जांच भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर इस बार भी पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी, एडीजी ने कहा- हैं पूरी तरह से तैयार

'सुरक्षा कर्मियों की कमी की वजह से हमें काफी कठिनाई हो रही है. आए दिन भीड़ उग्र होती जा रही है और कई बार पत्थरबाजी कर दे रही है. जिसमें कई स्वास्थ्य कर्मी और वह खुद भी चोटिल हो चुके हैं. स्वास्थ्य कर्मियों को ही जांच कराने आए लोगों को लाइन में लगाना पड़ रहा है और सैंपल भी कलेक्ट करना पड़ रहा है. यहां वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है और जांच में काफी लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं. ऐसे में अगर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा बल की तैनाती की जाती है तो सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना आसान हो जाएगा.'- सौरव, लैब टेक्नीशियन

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई टीम
जिला प्रशासन की तरफ से होटल पाटलिपुत्र अशोक में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक टीम लगाई गई है. यहां टीम का नेतृत्व कर रहे दंडाधिकारी ओम नारायण शर्मा ने बताया कि यहां पर जिला प्रशासन की तरफ से एक दंडाधिकारी एक पुलिस पदाधिकारी और 5 कॉन्स्टेबल जिसमें 2 महिला और 3 पुरुष सिपाही शामिल है.

उन्होंने बताया कि इस टीम में से दिन के 1:00 बजे तक सिर्फ वह और एक महिला कॉन्स्टेबल पहुंची हुई है और बाकी कोई टीम का सदस्य नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से टीम के सभी सदस्यों के नहीं पहुंच पाने से यहां की स्थिति को वह नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सड़क पर उतरे डीएम, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों का काटा चालान

'उनके अस्पताल में स्पेस की काफी कमी है और यहां कोरोना का जांच के साथ ही वैक्सीनेशन भी चल रहा है. लोग जागरुक हुए हैं इसलिए अधिक संख्या में जांच कराने भी पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. यहां सुरक्षा कर्मियों की कमी है और इस वजह से कई बार रजिस्ट्रेशन काउंटर में भी उग्र भीड़ घुसकर हंगामा कर चुकी है. ऐसे में वहां जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग किए हैं कि यहां पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाए.'- डॉ मनोज कुमार, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल

अनावश्यक लोग रजिस्ट्रेशन काउंटर में ना करें प्रवेश
अधीक्षक ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम को लगाए जाना चाहिए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराया जा सके. इसके साथ ही अनावश्यक लोग रजिस्ट्रेशन काउंटर में ना प्रवेश कर सकें. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही प्रशासन उन्हें पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मुहैया करा देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.