ETV Bharat / state

Kili Paul Viral Video : 'मारब गोली तs लहंगा लहक जाई' पर Kili Paul ने बहन Neema संग मटकाई कमर - undefined

Kili Paul Viral Video भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही सुपर डुपर हिट रहते है. उनके गाने दुनियाभर में सुने जाते है. अब तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और उनकी बहन नीमा ने एक बार फिर पवन सिंह के गाने पर डांस करके सबको अपना दीवाना बना लिया है. देखें वीडियो

किली पॉल का धमाकेदार डांस
किली पॉल का धमाकेदार डांस
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 6:35 PM IST

पटना: अफ्रीकी देश तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और उनकी बहन नीमा हमेशा ही अपने रील्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. आजकल दोनों भाई बहन भोजपुरी गाने पर खूब लिपसिंग (Kili Paul Dance On Bhojpuri Song) कर रहे हैं. किली पॉल ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) के गाने पर एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह के फैन हुए तंजानिया स्टार किली पॉल, बहन के साथ मिलकर गाया ये गाना, खूब हो रहा वायरल

किली पॉल का धमाकेदार डांस.. 'लहंगा लहक जाई' : किली पॉल ने पिछले दिनों पठान फिल्म के गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया था, जिस पर उनके फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया था. अब किली पॉल ने अपने लेटेस्ट वीडियो में भोजपुरी गाने पर लिपसिंग की है. किली पॉल और उनकी बहन नीमा ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने 'लहंगा लहक जाई' पर जोरदार डांस किया है. इसी के साथ वीडियो शेयर करते हुए किली पॉल ने लिखा- 'मेरे भोजपुरी फैंस'. साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया.

किली पॉल का भोजपुरी अंदाज : किली पॉल का भोजपुरी अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. उन्होंने एक और वीडियो मे लिखा है कि, जैसा आपने मुझसे अनुरोध किया, अब मैं आपके लिए ऐसे ही और भोजपुरी रील्स बनाऊंगा.' किली पॉल ने इस वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर उनके फैंस खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

पवन सिंह-सपना चौधरी की धमाकेदार जोड़ी : बता दें कि भोजपुरी गाना 'लहंगा लहक जाई' में सुपरस्टार पवन सिंह और हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी एक साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर दर्शन खूब पसंद कर रहे है. गाने में शिल्पी राज ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. धीरज बबुआन ने लिखा है. यूट्यूब पर लोग इस इस सुपरहिट जोड़ी को खूब पसंद कर रहे है. साथ ही रिलीज होते ही गाने को रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिले, जो अब वायरल हो रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: अफ्रीकी देश तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और उनकी बहन नीमा हमेशा ही अपने रील्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. आजकल दोनों भाई बहन भोजपुरी गाने पर खूब लिपसिंग (Kili Paul Dance On Bhojpuri Song) कर रहे हैं. किली पॉल ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) के गाने पर एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह के फैन हुए तंजानिया स्टार किली पॉल, बहन के साथ मिलकर गाया ये गाना, खूब हो रहा वायरल

किली पॉल का धमाकेदार डांस.. 'लहंगा लहक जाई' : किली पॉल ने पिछले दिनों पठान फिल्म के गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया था, जिस पर उनके फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया था. अब किली पॉल ने अपने लेटेस्ट वीडियो में भोजपुरी गाने पर लिपसिंग की है. किली पॉल और उनकी बहन नीमा ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने 'लहंगा लहक जाई' पर जोरदार डांस किया है. इसी के साथ वीडियो शेयर करते हुए किली पॉल ने लिखा- 'मेरे भोजपुरी फैंस'. साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया.

किली पॉल का भोजपुरी अंदाज : किली पॉल का भोजपुरी अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. उन्होंने एक और वीडियो मे लिखा है कि, जैसा आपने मुझसे अनुरोध किया, अब मैं आपके लिए ऐसे ही और भोजपुरी रील्स बनाऊंगा.' किली पॉल ने इस वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर उनके फैंस खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

पवन सिंह-सपना चौधरी की धमाकेदार जोड़ी : बता दें कि भोजपुरी गाना 'लहंगा लहक जाई' में सुपरस्टार पवन सिंह और हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी एक साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर दर्शन खूब पसंद कर रहे है. गाने में शिल्पी राज ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. धीरज बबुआन ने लिखा है. यूट्यूब पर लोग इस इस सुपरहिट जोड़ी को खूब पसंद कर रहे है. साथ ही रिलीज होते ही गाने को रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिले, जो अब वायरल हो रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.