ETV Bharat / state

Bhojpuri song 2023: खेसारी संग ठंड में सपना ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, गाना देख सराबोर हो रहे लोग - Bhojpuri latest news

अभिनेता खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज में भोजपुरी गाना 'टमाटर गाल' (Bhojpuri song Tamatar Gaal) इन दिनों काफी धमाल मचा रहा है. गाने की एक्ट्रेस सपना चौहान का अंदाज भी इस गाने को सुपर से ऊपर वाला बनाने के लिए काफी है. इस गाने में खेसारी और सपना का रोमांस देखकर लोगों को ठंड में भी पसीना आने लगा है.

अभिनेता खेसारी लाल और एक्ट्रेस सपना चौहान
अभिनेता खेसारी लाल और एक्ट्रेस सपना चौहान
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:12 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी गानों (Khesari Lal Yadav Bhojpuri song) की जान हैं. (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) इनका कोई भी गाना रिलीज होते ही धूम मचा देता है. खेसारी का एक और गाना 'टमाटर गाल' इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया गाना यूट्यूब पर 31 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'बिजुरिया कट गया रे, तो घटना घट गया रे...' खेसारी और कल्पना का ये गाना लोगों के दिलों पर गिरा रहा बिजली

खेसारी और सपना चौहान की केमिस्ट्री जोरदारः भोजपुरी गाना 'टमाटर जइसन गलिया' जिसे खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज (Bhojpuri singer Shilpi Raj) ने गाया है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. खेसारी लाल के साथ इस वीडियो सॉन्ग में सपना चौहान हैं, जिनकी कातिल अदाएं दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. खेसारी और सपना चौहान की केमिस्ट्री जोरदार दिख रही है. यही वजह है कि गाना रिलीज होने के बाद से ही वायरल हो रहा है.

अभिनेता खेसारी लाल और एक्ट्रेस सपना चौहान
अभिनेता खेसारी लाल और एक्ट्रेस सपना चौहान

गाने को मिले आठ मिलियन से अधिक व्यूजः इस गाने को तीन जनवरी को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे अब तक आठ मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जबकि 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. यूट्यूब पर एक यूजर ने खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार कहा है और लिखा है कि भैया के आगे कोई नहीं है. बता दें कि खेसारी लाल यादव के कई गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं. कई गानों को मिलियन में व्यूज मिल चुका है.

गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा का हैः एक बार फिर वो सपना चौहान के साथ धमाकेदार गाना टमाटर गाल (Tamatar Gaal) लेकर आए हैं. गाने का बोल विजय चौहान ने लिखा है जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. वीडियो एडिटर पवन पाल हैं. इसके पहले खेसारी लाल यादव का गाना . गाने का टाइटल झगड़ा 2.0 दूसरे नंबर पर ट्रेंडिंग में है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी गानों (Khesari Lal Yadav Bhojpuri song) की जान हैं. (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) इनका कोई भी गाना रिलीज होते ही धूम मचा देता है. खेसारी का एक और गाना 'टमाटर गाल' इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया गाना यूट्यूब पर 31 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'बिजुरिया कट गया रे, तो घटना घट गया रे...' खेसारी और कल्पना का ये गाना लोगों के दिलों पर गिरा रहा बिजली

खेसारी और सपना चौहान की केमिस्ट्री जोरदारः भोजपुरी गाना 'टमाटर जइसन गलिया' जिसे खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज (Bhojpuri singer Shilpi Raj) ने गाया है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. खेसारी लाल के साथ इस वीडियो सॉन्ग में सपना चौहान हैं, जिनकी कातिल अदाएं दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. खेसारी और सपना चौहान की केमिस्ट्री जोरदार दिख रही है. यही वजह है कि गाना रिलीज होने के बाद से ही वायरल हो रहा है.

अभिनेता खेसारी लाल और एक्ट्रेस सपना चौहान
अभिनेता खेसारी लाल और एक्ट्रेस सपना चौहान

गाने को मिले आठ मिलियन से अधिक व्यूजः इस गाने को तीन जनवरी को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे अब तक आठ मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जबकि 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. यूट्यूब पर एक यूजर ने खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार कहा है और लिखा है कि भैया के आगे कोई नहीं है. बता दें कि खेसारी लाल यादव के कई गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं. कई गानों को मिलियन में व्यूज मिल चुका है.

गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा का हैः एक बार फिर वो सपना चौहान के साथ धमाकेदार गाना टमाटर गाल (Tamatar Gaal) लेकर आए हैं. गाने का बोल विजय चौहान ने लिखा है जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. वीडियो एडिटर पवन पाल हैं. इसके पहले खेसारी लाल यादव का गाना . गाने का टाइटल झगड़ा 2.0 दूसरे नंबर पर ट्रेंडिंग में है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.