पटना: विधान परिषद में जल जीवन हरियाली प्रोग्राम पर बहस के बाद जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने जल जीवन हरियाली प्रोग्राम के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार से नवाजने की बात कही. उन्होंने परिषद में कहा कि जिस तरह 2007 में अल्बर्ट जार्ज जूनियर पर्यावरण के लिए पुरुस्कृत किया गया था. वैसे ही नीतीश कुमार को भी पुरस्कार मिलना चाहिए.
नीतीश कुमार को मिले नोबेल- खालिद अनवर
खालिद अनवर ने कहा कि जल जीवन हरियाली प्रोग्राम के लिए नीतीश कुमार को नोबेल मिलना चाहिए. 2007 में अल्बर्ट जार्ज जूनियर को क्लाइमेट चेंज के लिए ही नोबेल पुरस्कार दिया गया था. उन्होंने भी सिर्फ उस पर शोध ही किया था.
जल जीवन हरियाली प्रोग्राम उनका कार्य
नीतीश कुमार ने तो क्लोरो पौधे लगाए हैं लगातार 8 घंटे का सेशन बुलाया है. जो दुनिया के किसी भी स्टेट में नहीं किया गया होगा. उन्होंने कहा कि तो नीतीश कुमार का जो काम है क्लाइमेट चेंज पर इसके लिए बिहार सरकार को नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करना चाहिए.