पटना: राजधानी के राजा बाजार इलाके के खाजपुरा मोहल्ले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला मिली है. इसके बाद पूरे इलाके में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम शुरू कर दिया है. इस मौके पर डीडीसी पटना ऋषि पांडे और पटना नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
डीडीसी पटना ऋषि पांडे ने बताया कि फिलहाल खाजपुरा मोहल्ले के पूरे इलाके में मौजूद सभी घर और फ्लैटों में सर्वे कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है. इस सर्वे का मुख्य मकसद इन इलाकों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ संबंधित जानकारी और ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पता लगाना है. वहीं, ऋषि पांडे ने बताया कि फिलहाल इस पूरे इलाके को प्रतिबंधित घोषित किया गया है. इन इलाकों से न ही किसी व्यक्ति को बाहर निकलने का आदेश है और न ही किसी बाहरी व्यक्ति को इस इलाके में प्रवेश करने की आदेश है.
डोर-टू-डोर सर्वे में जुटी आशा कार्यकर्ता
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पटना के खाजपुरा इलाके में डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम शुरू किया है. इस दौरान आशा कार्यकर्ता खाजपुरा इलाके के हर गली मोहल्ले में जाकर, वहां रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी और ट्रैवल हिस्ट्री इकट्ठा करने में जुटी हैं.