पटना: देश चुनाव का माहौल चल रहा है. इस चुनावी माहौल में नेताओं की पहचान खादी के कपड़ों का मांग भी खूब बढ़ा है. राजधानी में स्थित खादी कपड़ों के दुकानदार बताते हैं कि बिहार के सबसे चर्चित नेता लालू यादव बंगाल के मुर्शिदाबाद से बना मसलिन खादी पहनते हैं. आज खादी को हर वर्ग के लोग पसंद कर रहे हैं.
इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर पटना के मौर्य लोक में खादी की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. चुनाव के तैयारी में जुटे उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं के साथ साथ युवाओं में भी खादी का क्रेज खूब बढ़ा है. युवा खादी के रेडीमेड कपड़ों को विशेष महत्व दे रहे हैं. ग्राहकों में बंगाल से बना विभिन्न रंगों में खादी का कपड़ा काफी लोकप्रिय है.
लालू यादव हैं इसके शौकीन
खादी भंडार के दुकान मालिक राजेश कुमार डब्लू बताते है कि चुनावी मौसम में खादी कपड़ों का डिमांड हो तो लालू प्रसाद यादव का नाम जुबान पर आ ही जाता है. नेताओं में लालू यादव खादी के कपड़ो के बहुत शौकीन है. मुर्शिदाबाद, आंध्र प्रदेश और भागलपुर का खादी आकर्षक रहता है. इस चुनाव के मौसम में औसतन 25- 30 थन कपड़े की बिक्री हो जा रही है. जो एक रिकॉर्ड है. लेकिन कीमत अधिक होने के वजह से संपन्न लोग ही ज्यादा ग्राहक हैं.