ETV Bharat / state

चुनावी मौसम में खूब बिक रहे खादी के कपड़े, लालू यादव भी मसलिन खादी के हैं शौकीन - Bihar News

बिहार में चुनावी माहौल में नेताओं की पहचान खादी के कपड़ों का मांग भी खूब बढ़ा है. आज खादी को हर वर्ग के लोग पसंद कर रहे हैं.

खादी दुकान
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 7:31 PM IST

पटना: देश चुनाव का माहौल चल रहा है. इस चुनावी माहौल में नेताओं की पहचान खादी के कपड़ों का मांग भी खूब बढ़ा है. राजधानी में स्थित खादी कपड़ों के दुकानदार बताते हैं कि बिहार के सबसे चर्चित नेता लालू यादव बंगाल के मुर्शिदाबाद से बना मसलिन खादी पहनते हैं. आज खादी को हर वर्ग के लोग पसंद कर रहे हैं.

इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर पटना के मौर्य लोक में खादी की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. चुनाव के तैयारी में जुटे उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं के साथ साथ युवाओं में भी खादी का क्रेज खूब बढ़ा है. युवा खादी के रेडीमेड कपड़ों को विशेष महत्व दे रहे हैं. ग्राहकों में बंगाल से बना विभिन्न रंगों में खादी का कपड़ा काफी लोकप्रिय है.

दुकानदार का बयान.

लालू यादव हैं इसके शौकीन

खादी भंडार के दुकान मालिक राजेश कुमार डब्लू बताते है कि चुनावी मौसम में खादी कपड़ों का डिमांड हो तो लालू प्रसाद यादव का नाम जुबान पर आ ही जाता है. नेताओं में लालू यादव खादी के कपड़ो के बहुत शौकीन है. मुर्शिदाबाद, आंध्र प्रदेश और भागलपुर का खादी आकर्षक रहता है. इस चुनाव के मौसम में औसतन 25- 30 थन कपड़े की बिक्री हो जा रही है. जो एक रिकॉर्ड है. लेकिन कीमत अधिक होने के वजह से संपन्न लोग ही ज्यादा ग्राहक हैं.

पटना: देश चुनाव का माहौल चल रहा है. इस चुनावी माहौल में नेताओं की पहचान खादी के कपड़ों का मांग भी खूब बढ़ा है. राजधानी में स्थित खादी कपड़ों के दुकानदार बताते हैं कि बिहार के सबसे चर्चित नेता लालू यादव बंगाल के मुर्शिदाबाद से बना मसलिन खादी पहनते हैं. आज खादी को हर वर्ग के लोग पसंद कर रहे हैं.

इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर पटना के मौर्य लोक में खादी की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. चुनाव के तैयारी में जुटे उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं के साथ साथ युवाओं में भी खादी का क्रेज खूब बढ़ा है. युवा खादी के रेडीमेड कपड़ों को विशेष महत्व दे रहे हैं. ग्राहकों में बंगाल से बना विभिन्न रंगों में खादी का कपड़ा काफी लोकप्रिय है.

दुकानदार का बयान.

लालू यादव हैं इसके शौकीन

खादी भंडार के दुकान मालिक राजेश कुमार डब्लू बताते है कि चुनावी मौसम में खादी कपड़ों का डिमांड हो तो लालू प्रसाद यादव का नाम जुबान पर आ ही जाता है. नेताओं में लालू यादव खादी के कपड़ो के बहुत शौकीन है. मुर्शिदाबाद, आंध्र प्रदेश और भागलपुर का खादी आकर्षक रहता है. इस चुनाव के मौसम में औसतन 25- 30 थन कपड़े की बिक्री हो जा रही है. जो एक रिकॉर्ड है. लेकिन कीमत अधिक होने के वजह से संपन्न लोग ही ज्यादा ग्राहक हैं.

Intro:चुनावी मौसम में नेतागिरी के साथ बढ़ी खादी की डिमांड...


Body:पटना--- चुनाव हो और समर्थक खादी वेशभूषा में ना हो यह संभव नहीं कुछ इसी तरह की चुनावी समुंदर में गोते लगाने वालों की भीड़ इन दिनों खादी भंडार की दुकानों पर लग रही है तभी तो चुनावी मौसम में नेतागिरी के साथ बढ़ जाती है खादी कपड़ों की डिमांड,

राजधानी पटना में मौर्य लोक में खादी भंडार की दुकानों पर इन दिनों युवाओं की काफिर भीड़ बढ़ गई है खादी भंडार दुकानों स्टोरों पर बंगाल की मसलिन खादी कपड़ों की खूब डिमांड हो रही है खरीदारों में विशेषकर युवा वर्ग रेडीमेड कपड़ों को विशेष महत्व दे रहे हैं बंगाल की खादी विभिन्न रंगों में उपलब्ध होने के कारण काफी पसंद की जा रही है चुनाब से पहले जहा दुकान पर एक्का दुक्का लोग आते थे वही आज औसतन 25 से 30 थान की बिक्री हो जा रही है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है,

खादी भंडार स्टोर में रेडीमेड सूति कुर्तो की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सूती कपड़ों में कुर्ता और पैजामा के कपड़ों की काफी मांग है सूती कपड़ों की रेंज ₹200 से लेकर ₹500 प्रति मीटर उपलब्ध है पेंट के लिए 6 तारी 8 तारी में खास मुकाम बना लिया है युवा नेताओं में खासकर रेशमी कपड़ों की विशेष डिमांड है शर्ट के लिए मटका कटिया का जबरदस्त डिमांड बढ़ती जा रही है। खादी भंडार स्टोर के मालिक राजेश कुमार डब्लू ने कहा है कि राजनीति चुनावी मौसम हो खादी कपड़ों का डिमांड हो तो लालू प्रसाद यादव का नाम जुबान पर आ जाता है राजनेताओं में लालू प्रसाद यादव का डिमांड खादी को लेकर अधिक रहती है चुनाव के मौसम में खादी की बिक्री बढ़ जाती है राजनीति के हर वर्ग में खादी को लेकर रुचि बढ़ गया है आज के दिन में आम जन जीवन में भी खादी की बिक्री जोरो पर हो रही है बंगाल की मछली नदी पटना में काफी प्रचलित है उसके बाद आंध्र प्रदेश भागलपुर मधुबनी अलीगढ़ की खादी कपड़ों की डिमांड ज्यादा हो रही है बंगाल कि मुस्लिम खादी फोन भी लोगों के लिए आकर्षण बना हुआ है लेकिन कीमत अधिक होने के कारण उच्च वर्ग के लोग ही हैं इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।



Conclusion:बरहाल सफेद खादी कुर्ता आज समाज सेवी या नेता का पहचान बन गयी है गांधी का ये खादी हर नेता को सफेद रखता है और उसे नई ऊर्जा देता है लेकिन यही सफेदी अगर समाज को भी सही से न्याय दे तो खादी को बढ़ावा देने में गांधी जी ने धागा काटने लगे थे और उन्होंने खादी भी धारण कर लिए थे।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.