पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर बिहार में प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जहां बोरिंग रोड चौराहा पर जस्टिस फॉर सुशांत फोरम के बैनर तले युवाओं ने प्रदर्शन किया. वहीं रविवार को राजपूत करणी सेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया.
राजपूत करनी सेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का पुतला दहन किया. इस दौरान करणी सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यालय के सामने शरद पवार, उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
'सुशांत को न्याय दिलाकर रहेगी करणी सेना'
प्रदर्शन के दौरान राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सुशांत सिंह मामले की जांच सीबीआई से नहीं हो जाती तब तक करणी सेना चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का जो रवैया है उसको लेकर शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार अन्याय करेगी तो करणी सेना मुम्बई जाकर भी सुशांत के न्याय की लड़ाई लड़ेगी.