पटना : सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए जाने के बाद पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया गया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा ये नियुक्ति की गई है. पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय क़रोल एवं जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह सुप्रीम कोर्ट के जज बने. इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने 13 दिसम्बर 2022 को सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बहाली की अनुशंसा की थी.
ये भी पढ़ें- चीफ जस्टिस संजय करोल और जज अमानुल्लाह जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, कॉलेजियम ने की अनुशंसा
केंद्रीय कानून मंत्रालय की अधिसूचना जारी: बता दें कि पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल को सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया है. इसलिए पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद खाली हो गया था. जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह का कार्यभार जस्टिस संजय करोल के प्रभार छोड़े जाने की तिथि से प्रभावी होगा. इस संबंध में केंद्रीय कानून मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. गौरतलब है कि चीफ जस्टिस संजय क़रोल और जस्टिस ए अमानुल्ला सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए गए हैं.
दो जजों का विदाई समारोह: चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस ए अमानुल्लाह की विदाई का समारोह भी आयोजित किया गया था. इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट के सभी जज, बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल पीके शाही, वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, वरिष्ठ विधि पत्रकार अरविन्द उज्ज्वल, मुकेश कुमार, सरकारी एडवोकेट प्रशांत प्रताप व बड़ी तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे. लोगों ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी.
6 फरवरी को ले सकते हैं शपथ: राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय क़रोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पी बी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुउद्दीन अमानुल्ला और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए जाने की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट ने की थी. इनके द्वारा सोमवार 6 फरवरी 2023 को शपथ ग्रहण करने की संभावना है.