पटनाः राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय और बिहार समेत अन्य राज्यों के मुक्त विद्यालय से मैट्रिक और इंटर की डिग्री लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार ने उनकी डिग्रियों को मान्यता दे दी है. इन डिग्रियों के आधार पर वे बिहार के किसी भी सरकारी सेवा के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाएंगे. सरकार ने इसको लेकर संकल्प पत्र जारी किया है.
मुक्त विद्यालयों की डिग्री होगी मान्य
राज्य में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय या अन्य राज्य सरकारों के मुक्त विद्यालयों से मैट्रिक और इंटर की डिग्री लेने वाले छात्रों के लिए पहले कोई स्पष्ट निर्देश नहीं थे. जिसकी वजह से छात्र यहां नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर पाते थे. मंगलवार को बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक संकल्प पत्र जारी किया. जिसमें कहा गया है कि राज्य के अधीन नियुक्तियों में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय और बिहार सहित अन्य राज्यों द्वारा गठित मुक्त विद्यालयों से दी गई डिग्री मान्य होगी.
संकल्प पत्र राजपत्र के असाधारण अंक में होगा प्रकाशित
इसके साथ ही आदेश दिया गया है कि सर्वसाधारण की जानकारी के लिए इसे बिहार राजपत्र के असाधारण अंक में प्रकाशित किया जाए. इसके बाद इसकी प्रतिलिपि महालेखाकार, बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी कर्मचारी चयन आयोग सरकार के सभी विभाग और सभी संबंधित अधिकारियों को दी जाए.