पटना: मसौढ़ी में पूर्व मुख्य मंत्री जीतन रामा मांझी ने बायोरिफायनरी का शुभारंभ किया. इस मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच हर देश ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की तलाश में है. इस कड़ी में भारत में जिन स्रोतों पर तेजी से कार्य हो रहा है उनमें बायोडीजल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बिहारवासियों के बीच सिटीजन केयर पहला बायोडीजल रिफाइनरी है. यह राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के लखनौर बेदौली पंचायत के हसनपुरा बिहटा गांव में 8 बीघे में यह रिफाइनरी स्थापित हो रहा है. जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि इससे बढ़ते प्रदूषण स्तर में भी कमी आएगी.
यह भी पढ़ें: बिहार : मंत्रियों के बंगले की कहानी, किसी के लिए लकी तो किसी के लिए रहा अनलकी
1 साल में बनकर तैयार हो जाएगी रिफायनरी
मसौढ़ी के लखनौर बेदौली पंचायत के हसनपुरा बिहटा गांव में 8 बीघा जमीन पर बायोडीजल रिफाइनरी की स्थापाना की जा रही है. सिटीजन केयर बायोफ्यूल्स पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ चंदन कुमार ने कहा कि यह एक प्राकृतिक प्रदत्त बायोडीजल है, जो जेट्रोफा, गन्ने का छिलका, धान-गेहूं के छिलके और भूसी से तैयार किया जाता है.
कंपनी के सीईओ ने कहा कि यह प्रदूषण रहित उर्जा स्त्रोत हैं. जिससे कम दामों में डीजल उपलब्ध होगा. चंदन ने कहा कि यह रिफाइनरी 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, इस मौके पर संस्थान के मार्केटिंग हेड संदीप चंद्रा, प्रशांत मिश्रा समेत सभी कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: बिहार : समाजवादी आंदोलन से निकले नेताओं ने अपनाई 'मैं' की नीति!