ETV Bharat / state

'मनरेगा में 80 फीसदी लूट', सुधाकर सिंह के बाद जीतन राम मांझी ने खोली नीतीश सरकार की पोल

हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी (HAM Leader Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. इस पर नीतीश कुमार निश्चित तौर पर काम करेंगे और कृषि विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करेंगें.

HAM Leader Jitan Ram Manjhi
HAM Leader Jitan Ram Manjhi
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 2:43 PM IST

पटनाः बिहार के कृषि मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह (Agriculture Minister Sudhakar Singh) इन दिनों विवादों में घिरे हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने कैमूर की एक सभा में खुद को 'चोरों का सरदार' बताते हुए अपने विभाग की पोल खोल कर रख दी थी. एक बार फिर से प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है. वहीं, सत्ता पक्ष के लोग कृषि मंत्री के बचाव में उतर गए हैं. हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी (Manjhi Reaction on Minister Sudhakar Singh statement) ने कहा कि उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. इस पर नीतीश कुमार निश्चित तौर पर काम करेंगे और कृषि विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करेंगें.

ये भी पढ़ेंः बोले नीतीश के मंत्री- 'सरकार में मेरी कोई नहीं सुनता, अच्छा होगा मेरे विभाग का बजट बंद कर दें'

"मनरेगा में 10% काम होता है, 80% लूट होता है, सच कहने का माद्दा होना चाहिए. सच सामने आता है तो निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई होती है. कृषि मंत्री ने जो कुछ भी कहा है उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. इस पर नीतीश कुमार निश्चित काम करेंगे और कृषि विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करेंगें"- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

ये भी पढे़ंः 'हमारे विभाग के लोग चोर हैं और मैं चोरों का सरदार हूं', नीतीश के मंत्री ने खोली सरकार की पोल


क्या था कृषि मंत्री का बयानः आपको बता दें कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पिछले दिनों कैमूर में दिए उनके एक बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा दिया है, जिससे महागठबंधन सरकार की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं. दरअसल कृषि मंत्री ने रामगढ़ में किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि 'कृषि विभाग में कई लोग चोर हैं'. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को उन चोरों का सरदार तक बताया था. उनके इस बयान के बाद सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.

पटनाः बिहार के कृषि मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह (Agriculture Minister Sudhakar Singh) इन दिनों विवादों में घिरे हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने कैमूर की एक सभा में खुद को 'चोरों का सरदार' बताते हुए अपने विभाग की पोल खोल कर रख दी थी. एक बार फिर से प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है. वहीं, सत्ता पक्ष के लोग कृषि मंत्री के बचाव में उतर गए हैं. हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी (Manjhi Reaction on Minister Sudhakar Singh statement) ने कहा कि उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. इस पर नीतीश कुमार निश्चित तौर पर काम करेंगे और कृषि विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करेंगें.

ये भी पढ़ेंः बोले नीतीश के मंत्री- 'सरकार में मेरी कोई नहीं सुनता, अच्छा होगा मेरे विभाग का बजट बंद कर दें'

"मनरेगा में 10% काम होता है, 80% लूट होता है, सच कहने का माद्दा होना चाहिए. सच सामने आता है तो निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई होती है. कृषि मंत्री ने जो कुछ भी कहा है उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. इस पर नीतीश कुमार निश्चित काम करेंगे और कृषि विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करेंगें"- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

ये भी पढे़ंः 'हमारे विभाग के लोग चोर हैं और मैं चोरों का सरदार हूं', नीतीश के मंत्री ने खोली सरकार की पोल


क्या था कृषि मंत्री का बयानः आपको बता दें कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पिछले दिनों कैमूर में दिए उनके एक बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा दिया है, जिससे महागठबंधन सरकार की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं. दरअसल कृषि मंत्री ने रामगढ़ में किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि 'कृषि विभाग में कई लोग चोर हैं'. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को उन चोरों का सरदार तक बताया था. उनके इस बयान के बाद सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.

Last Updated : Sep 14, 2022, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.