पटना : छपरा में कथित रूप से जहरीली शराब से मौत के बाद विपक्ष ने शराबबंदी कानून पर नीतीश सरकार को घेरा है. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को शराबबंदी के फायदे बताने के लिए यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इसको लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है. पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार को कांवड़ यात्रा पर निकलना चाहिए, बहुत बड़ा पाप किए हैं.
इसे भी पढ़ेंः छपरा शराबकांड में बड़ा खुलासा: होम्योपैथी दवा से बनी थी शराब, 5 गिरफ्तार
सीएम नीतीश को सलाहः जीवेश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से छपरा में जहरीली शराब से सैकड़ों लोग की मौत हुई उसको आज तक देखने तक नहीं गए. रोते बिलखते परिवार को मुआवजा तक नहीं दिया. निश्चित तौर पर पाप किया है. और पाप को धोने के लिए अब उन्हें कावड़ यात्रा करनी चाहिए. जीवेश मिश्रा ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों का परिवार उजड़ गया है. रोती बिलखती महिला और छोटे बच्चों को देखकर पता नहीं क्यों नीतीश कुमार का मन नहीं पिघलता.
'मीडिया के माध्यम से नीतीश कुमार को कहना चाहते हैं कि प्रायश्चित यात्रा कीजिए. जो पाप आपने किया है उसके लिए प्रायश्चित करना होगा. इसीलिए प्रायश्चित यात्रा कीजिए. बिहार यात्रा से कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि जनता जान रही है कि बिहार की जनता के लिए आप को कोई हमदर्दी नहीं है' - जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक
25 दिसंबर के बाद शुरू हो सकती है यात्राः छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर है. जहरीली शराब से जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों को मुआवजा देने से मुख्यमंत्री ने साफ इंकार कर दिया है. शराबबंदी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार अब शराबबंदी के फायदे लोगों को बताने उनके पास (Nitish Kumar will explain benefits of prohibition) जाने वाले हैं. 25 दिसंबर के बाद यात्रा शुरू होने वाली है. अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दे दिया गया है.