पटना: आज से जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जा रही है. जेईई मेन की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा केंद्रों पर छात्र और सभी लोगों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई और नीट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी की थीं, जिनका छात्रों को परीक्षा के दौरान पालन करना होगा.
समय पर पहुंचना होगा जरूरी
उम्मीदवारों को समय से एग्जाम सेंटर पर पहुंचना जरूरी होगा. जो उम्मीदवार देरी से एग्जाम सेंटर पहुंचेंगे उन्हें एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. रिपोर्टिंग टाइम पर ही उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.
छात्रों को इन नियमों का करना होगा पालन
⦁ छात्रों के एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम बताए गए हैं.
⦁ परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र, फैकल्टी और स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.
⦁ छात्रों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी.
⦁ फैकल्टी मेंबर और स्टाफ का परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले टेंप्रेचर मापा जाएगा.
⦁ बुखार या तापमान ज्यादा होने पर अलग कमरे का इंतजाम, जिसमें बैठकर छात्रा परीक्षा दे सकेंगे.
⦁ छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से हाथ भी धोना होगा.
⦁ छात्रों को घर से ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने के लिए कहा गया है.
⦁ छात्रों को परीक्षा केंद्र में नया थ्री प्लाई फेस मास्क, ग्लव्स मिलेगा. जिसे पहनना अनिवार्य होगा.
125 बसों को चलाने का निर्देश
परिवहन विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने 125 बसों को चलाने का पटना में निर्देश दिया है साथ ही साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टेंपो स्टैंड पर पुलिस बल की व्यवस्था के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति का निर्देश दिया है.
परिवहन सचिव ने डीएम और एसपी को दिया निर्देश
परिवहन सचिव ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए काफी अधिक संख्या में बिहार राज्य के अंदर एवं जिले से दूसरे जिले में अभ्यर्थियों के आवागमन की संभावना है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस संबंध में परिवहन सचिव ने सभी डीएम एवं सभी एसपी को निर्देश दिया गया है. साथ ही, बिहार राज्य के अंदर पर्याप्त संख्या में अंतरजिला और लोकल यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाना आवश्यक है.