ETV Bharat / state

तेजस्वी की चुनौती को जेडीयू ने किया स्वीकार, कहा- बहस को हैं तैयार

तेजस्वी यादव लगातार जदयू को खुले मंच से बहस की चुनौती दे रह हैं, जिस पर आज जदयू ने उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार का हर जदयू कार्यकर्ता उनसे बहस के लिए तैयार है.

मंत्री नीरज कुमार
मंत्री नीरज कुमार
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 3:46 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता एक दूसरे को बहस करने के लिए खुली चुनौती दे रहे हैं, ऐसे में बीते सोमवार को तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को 15 साल बनाम 15 साल पर बहस करने के लिए खुली चुनौती दी थी. तेजस्वी की इस चुनौती को जदयू ने आज स्वीकार कर लिया है. बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जदयू का हर कार्यकर्ता बहस के लिए तैयार है, क्योंकि बिहार में कानून का राज है, अपराधियों का नहीं.

विधान परिषद की सभी सीटों पर जीतेंगे एनडीए के प्रत्याशी
बता दें कि 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान होना है, लेकिन उससे पहले 22 अक्टूबर को विधान परिषद का मतदान होना है. विधान परिषद चुनाव की तैयारी और प्रचार प्रसार कर रहे सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हमारा मुकाबला किसी से नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधान परिषद की जिन 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है वहां पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

हमारा प्रचार-प्रसार तो जनता कर रही है- मंत्री नीरज कुमार
वहीं, विधान परिषद के चुनाव प्रचार को लेकर नीरज कुमार ने बताया कि हम तो लगातार जनता के बीच में ही रहने वाले व्यक्ति हैं, लेकिन जो हमारा प्रचार-प्रसार हो रहा है वह हमारी जनता कर रही है. नीरज कुमार ने कहा कि हम राजनीति में बिजनेस करने के लिए नहीं आए हैं, लोगों की जन सेवा करने आए हैं, जो हमें वेतन मिलता है हम उसी से अपना काम चलाते हैं.

तेजस्वी के प्रचार-प्रसार पर जदयू ने कसा तंज
तेजस्वी यादव द्वारा लगातार किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर भी मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसा है और कहा है कि आज का हर नौजवान अपना योग्य आइडियल नेता खोज रहा है, लेकिन जो व्यक्ति प्रचार प्रसार कर रहा है वह 420 का आरोपित है, उसे बिहार कभी नेता स्वीकार नहीं करेगा. राजनीति कोई विरासत की चीज नहीं होती है, लेकिन लालू प्रसाद का कुनबा अपने आप को राजनीति का एक विरासत ही मानता है. उन्होंने कहा कि राजद में बहुत सारे सीनियर लीडर हैं रामचंद्र पूर्वे हैं, अब्दुल बारी सिद्धकी हैं, जगदानंद सिंह है, यह आखिर नेता क्यों नहीं हो सकते हैं?

तेजस्वी के रोजगार के मुद्दे पर जदयू ने किया कटाक्ष
तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव सचमुच में रोजगार पर गंभीर हैं तो आपके माता पिता ने जो रोजगार के नाम पर संपत्ति इकट्ठा की है, वह सभी संपत्ति लोगों को लौटा दें. क्योंकि लगातार आप अपने माता-पिता के शासनकाल में हुई गलती को लेकर आप माफी मांग रहे हैं, तो जनता तभी माफ करेगी जब आप सभी संपत्ति को लोगों के हवाले कर देंगे.

विधान परिषद का चुनाव
गौरतलब है कि आज विधान परिषद चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. बिहार में कुल 8 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव हो रहा है. जिसका मतदान 22 अक्टूबर को होने वाला है. स्नातक और शिक्षक के माध्यम से विधान परिषद का चुनाव होता है. ऐसे में मंत्री नीरज कुमार ने दावा किया है कि सभी आठों सीटों पर एनडीए के ही नेता चुनाव जीतेंगे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता एक दूसरे को बहस करने के लिए खुली चुनौती दे रहे हैं, ऐसे में बीते सोमवार को तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को 15 साल बनाम 15 साल पर बहस करने के लिए खुली चुनौती दी थी. तेजस्वी की इस चुनौती को जदयू ने आज स्वीकार कर लिया है. बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जदयू का हर कार्यकर्ता बहस के लिए तैयार है, क्योंकि बिहार में कानून का राज है, अपराधियों का नहीं.

विधान परिषद की सभी सीटों पर जीतेंगे एनडीए के प्रत्याशी
बता दें कि 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान होना है, लेकिन उससे पहले 22 अक्टूबर को विधान परिषद का मतदान होना है. विधान परिषद चुनाव की तैयारी और प्रचार प्रसार कर रहे सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हमारा मुकाबला किसी से नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधान परिषद की जिन 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है वहां पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

हमारा प्रचार-प्रसार तो जनता कर रही है- मंत्री नीरज कुमार
वहीं, विधान परिषद के चुनाव प्रचार को लेकर नीरज कुमार ने बताया कि हम तो लगातार जनता के बीच में ही रहने वाले व्यक्ति हैं, लेकिन जो हमारा प्रचार-प्रसार हो रहा है वह हमारी जनता कर रही है. नीरज कुमार ने कहा कि हम राजनीति में बिजनेस करने के लिए नहीं आए हैं, लोगों की जन सेवा करने आए हैं, जो हमें वेतन मिलता है हम उसी से अपना काम चलाते हैं.

तेजस्वी के प्रचार-प्रसार पर जदयू ने कसा तंज
तेजस्वी यादव द्वारा लगातार किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर भी मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसा है और कहा है कि आज का हर नौजवान अपना योग्य आइडियल नेता खोज रहा है, लेकिन जो व्यक्ति प्रचार प्रसार कर रहा है वह 420 का आरोपित है, उसे बिहार कभी नेता स्वीकार नहीं करेगा. राजनीति कोई विरासत की चीज नहीं होती है, लेकिन लालू प्रसाद का कुनबा अपने आप को राजनीति का एक विरासत ही मानता है. उन्होंने कहा कि राजद में बहुत सारे सीनियर लीडर हैं रामचंद्र पूर्वे हैं, अब्दुल बारी सिद्धकी हैं, जगदानंद सिंह है, यह आखिर नेता क्यों नहीं हो सकते हैं?

तेजस्वी के रोजगार के मुद्दे पर जदयू ने किया कटाक्ष
तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव सचमुच में रोजगार पर गंभीर हैं तो आपके माता पिता ने जो रोजगार के नाम पर संपत्ति इकट्ठा की है, वह सभी संपत्ति लोगों को लौटा दें. क्योंकि लगातार आप अपने माता-पिता के शासनकाल में हुई गलती को लेकर आप माफी मांग रहे हैं, तो जनता तभी माफ करेगी जब आप सभी संपत्ति को लोगों के हवाले कर देंगे.

विधान परिषद का चुनाव
गौरतलब है कि आज विधान परिषद चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. बिहार में कुल 8 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव हो रहा है. जिसका मतदान 22 अक्टूबर को होने वाला है. स्नातक और शिक्षक के माध्यम से विधान परिषद का चुनाव होता है. ऐसे में मंत्री नीरज कुमार ने दावा किया है कि सभी आठों सीटों पर एनडीए के ही नेता चुनाव जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.