पटनाः राजधानी में जिला प्रशासन की ओर से 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. इस निर्णय का सत्ताधारी दल जदयू ने स्वागत किया है. प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पटना में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं, उसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाया है.
लॉकडाउन से संक्रमण के नियंत्रण में मदद
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे. जिससे सबकी चिंता भी बढ़ गई थी. जिला प्रशासन की ओर से पटना के लोगों की हिफाजत के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. इससे कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी.
जदयू ने किया स्वागत
बिहार के कई जिलों में पहले ही लॉकडाउन लगाया गया है पटना में भी लॉकडाउन की मांग होने लगी थी. पिछले 1 सप्ताह से लगातार संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे थे. इसे देखते हुए डीएम ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. जिसका जदयू ने भी स्वागत किया है.
लोगों से अपील
जदयू प्रवक्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें और कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में प्रशासन को मदद करें. बता दें कि पटना के साथ भागलपुर, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
पटना में मिले सबसे अधिक मरीज
राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे अधिक 235 मरीज पटना में मिले हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 67, भागलपुर में 50, गोपालगंज में 61, नवादा में 36 और सीवान में 20 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में आज 37 जिलों में कोरोना मरीज मिले हैं.