पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित रूप से मारपीट (Tamil Nadu Violence ) मामले पर सियासत शुरू है. इस मामले पर तमिलनाडु के पुलिस अधिकारी का कहना है कि अफवाह फैलायी जा रही है, वहीं बिहार सरकार की ओर से ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम मामले का पता लगाने के लिए तमिलनाडु भेजी गई है.
भाजपा नेता पर केस दर्ज हुआः जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार का कहना है बिहार सरकार ने जांच टीम भेजा है. लेकिन इस बीच तमिलनाडु पुलिस ने जांच में पाया कि बीजेपी के प्रवक्ता प्रशांत पटेल उमराव ने बिहारियों के खिलाफ लोगों का भड़काया है. इसके अलावा यूट्यूबर मोहम्मद तनवीर भी इसमें शामिल है. दोनों के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने मुकदमा किया है. नीरज कुमार ने कहा बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. एक देश एक नीति की बात करती है और उसके कार्यकर्ता नफरत फैला रहे हैं.
बीजेपी अपने प्रवक्ता पर कार्रवाई करेः उन्होंने भाजपा से सवाल किये कि क्या वो अपने प्रवक्ता प्रशांत पटेल उमराव पर कार्रवाई करेगी. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हम लोग लगातार हमले में घायलों की सूची मांग रहे हैं लेकिन सूची नहीं मिल रही है. कहीं ना कहीं गड़बड़झाला जरूर है. बीजेपी और चिराग पासवान की ओर से तमिलनाडु में मारपीट मामले में कई लोगों के संपर्क करने की बात पर जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं है क्या. चिराग पासवान की भी पार्टी के नेता होंगे बिहार के लोगों को मदद नहीं करेंगे क्या.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Association Of Tamil Nadu Appeals : सीएम ने जारी किया बयान, तमिलनाडु के बिहार एसोसिएशन ने उत्तर भारतीयों से की अपील
बिहार सरकार लोगों के साथ हैः जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा सरकार को जैसे ही मामले की जानकारी मिली सरकार ने टीम भेजा है. अब सही स्थिति क्या है जब वहां से टीम आएगी तभी जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बिहार के लोगों के साथ खड़ी है. फिलहाल उन्होंने इस मामले को एक अफवाह करार दिया.
"तमिलनाडु पुलिस ने जांच में पाया कि बीजेपी के प्रवक्ता प्रशांत पटेल उमराव ने बिहारियों के खिलाफ लोगों का भड़काया है. इसके अलावा यूट्यूबर मोहम्मद तनवीर भी इसमें शामिल है. दोनों के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने मुकदमा किया है. क्या भाजपा अपने प्रवक्ता पर कार्रवाई करेगी"- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता