ETV Bharat / state

Patna News: BD कॉलेज के गेट पर छात्र JDU का प्रदर्शन, प्राचार्या से इस्तीफे की मांग

पटना के बीडी कॉलेज के गेट के बाहर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित हुए. छात्र जदयू के झंडे लेकर सभी छात्र कॉलेज की प्राचार्या के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. छात्रों ने प्राचार्या पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

बीडी कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते छात्र
बीडी कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते छात्र
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 2:07 PM IST

छात्रों का प्रदर्शन

पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले बीडी कॉलेज के सामने सोमवार को छात्र जदयू से जुड़े कॉलेज के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति और बीडी कॉलेज की प्राचार्या सीता सिन्हा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. प्रचार्या सीता सिन्हा बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. कॉलेज में भ्रष्टाचार को लेकर के छात्र जदयू की ओर से राजभवन मार्च का कॉल दिया गया था. लेकिन कॉलेज गेट से जैसे ही छात्र जदयू का प्रदर्शन आगे बढ़ा, पुलिस बल द्वारा सभी को रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें- तय फीस से ज्यादा परीक्षा शुल्क लिये जाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कॉलेज पर मनमानी का आरोप

बीडी कॉलेज के प्राचार्या के खिलाफ प्रदर्शन: पुलिस की ओर से छात्रों को रोकने के बाद छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. लगभग घंटे भर के प्रदर्शन के बाद राजभवन में ज्ञापन देने के लिए प्रशासन ने 5 छात्रों को गाड़ी में बैठाया और राजभवन लेकर गए. बीडी कॉलेज में छात्र जदयू से जुड़े छात्र नेता प्रिंस कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन मनमानी कर रहा है और सरकार आंख बंद किए हुए हैं.

"कॉलेज में छात्राओं के लिए हॉस्टल की जगह और पार्किंग की जगह पर अवैध निर्माण कराकर के भाड़े पर दुकान चलवाए जा रहे हैं. कॉलेज में काफी भ्रष्टाचार है. प्राचार्या मनमानी कर रही है. प्राचार्य सीता सिन्हा पूरे कॉलेज में अपने परिवार को घुसा दी हैं और कॉलेज में परिवारवाद पूरी तरह से व्याप्त हो गया है."- प्रिंस कुमार, छात्र नेता, बीडी कॉलेज

छात्रों ने की प्राचार्या को हटाने की मांग: प्रिंस ने कहा कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति और बीडी कॉलेज की वर्तमान प्राचार्या कॉलेज में परिवारवाद और तानाशाही कर रही हैं. जिसके खिलाफ वह लोग राजभवन मार्च करने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया है. सिर्फ पांच छात्रों को ज्ञापन सौंपने के लिए जाने दिया गया है.

कॉलेजकी प्राचार्या पर भ्रष्टाचार का आरोप: प्रदर्शन कर रही छात्रा प्रीति कुमारी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति और बीडी कॉलेज की प्राचार्या मिलकर कॉलेज में घोर भ्रष्टाचार कर रही हैं. कॉलेज के छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. बिना परीक्षा लिए फर्स्ट ईयर में प्रमोट कर दिया गया है. ताकि फिर से उगाही की जा सके. लैब के लिए लाखों रुपए के फंड आते हैं. लेकिन लाभ नहीं होता है और सारे पैसे कॉलेज के प्रिंसिपल के परिवार के सदस्यों के खाते में चले जाते हैं.

"छात्रों के हित में आने वाले पैसा का दुरुपयोग हो रहा है. कॉलेज की प्रिंसिपल सीता सिन्हा को जब तक हम लोग पद मुक्त नहीं कर देंगी, आंदोलन जारी रहेगा. कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हम सभी आज राजभवन मार्च करने जा रहे थे. लेकिन पुलिस द्वारा रोक दिया गया है. लेकिन हम लोग शांत नहीं बैठेंगे. कॉलेज की प्रिंसिपल को हटा कर ही दम लेंगे. हमारी सरकार से मांग है कि कॉलेज की प्राचार्या को अविलंब प्रिंसिपल पद से हटाया जाए."- प्रीति कुमारी, छात्रा, बीडी कॉलेज

छात्रों का प्रदर्शन

पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले बीडी कॉलेज के सामने सोमवार को छात्र जदयू से जुड़े कॉलेज के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति और बीडी कॉलेज की प्राचार्या सीता सिन्हा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. प्रचार्या सीता सिन्हा बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. कॉलेज में भ्रष्टाचार को लेकर के छात्र जदयू की ओर से राजभवन मार्च का कॉल दिया गया था. लेकिन कॉलेज गेट से जैसे ही छात्र जदयू का प्रदर्शन आगे बढ़ा, पुलिस बल द्वारा सभी को रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें- तय फीस से ज्यादा परीक्षा शुल्क लिये जाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कॉलेज पर मनमानी का आरोप

बीडी कॉलेज के प्राचार्या के खिलाफ प्रदर्शन: पुलिस की ओर से छात्रों को रोकने के बाद छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. लगभग घंटे भर के प्रदर्शन के बाद राजभवन में ज्ञापन देने के लिए प्रशासन ने 5 छात्रों को गाड़ी में बैठाया और राजभवन लेकर गए. बीडी कॉलेज में छात्र जदयू से जुड़े छात्र नेता प्रिंस कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन मनमानी कर रहा है और सरकार आंख बंद किए हुए हैं.

"कॉलेज में छात्राओं के लिए हॉस्टल की जगह और पार्किंग की जगह पर अवैध निर्माण कराकर के भाड़े पर दुकान चलवाए जा रहे हैं. कॉलेज में काफी भ्रष्टाचार है. प्राचार्या मनमानी कर रही है. प्राचार्य सीता सिन्हा पूरे कॉलेज में अपने परिवार को घुसा दी हैं और कॉलेज में परिवारवाद पूरी तरह से व्याप्त हो गया है."- प्रिंस कुमार, छात्र नेता, बीडी कॉलेज

छात्रों ने की प्राचार्या को हटाने की मांग: प्रिंस ने कहा कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति और बीडी कॉलेज की वर्तमान प्राचार्या कॉलेज में परिवारवाद और तानाशाही कर रही हैं. जिसके खिलाफ वह लोग राजभवन मार्च करने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया है. सिर्फ पांच छात्रों को ज्ञापन सौंपने के लिए जाने दिया गया है.

कॉलेजकी प्राचार्या पर भ्रष्टाचार का आरोप: प्रदर्शन कर रही छात्रा प्रीति कुमारी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति और बीडी कॉलेज की प्राचार्या मिलकर कॉलेज में घोर भ्रष्टाचार कर रही हैं. कॉलेज के छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. बिना परीक्षा लिए फर्स्ट ईयर में प्रमोट कर दिया गया है. ताकि फिर से उगाही की जा सके. लैब के लिए लाखों रुपए के फंड आते हैं. लेकिन लाभ नहीं होता है और सारे पैसे कॉलेज के प्रिंसिपल के परिवार के सदस्यों के खाते में चले जाते हैं.

"छात्रों के हित में आने वाले पैसा का दुरुपयोग हो रहा है. कॉलेज की प्रिंसिपल सीता सिन्हा को जब तक हम लोग पद मुक्त नहीं कर देंगी, आंदोलन जारी रहेगा. कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हम सभी आज राजभवन मार्च करने जा रहे थे. लेकिन पुलिस द्वारा रोक दिया गया है. लेकिन हम लोग शांत नहीं बैठेंगे. कॉलेज की प्रिंसिपल को हटा कर ही दम लेंगे. हमारी सरकार से मांग है कि कॉलेज की प्राचार्या को अविलंब प्रिंसिपल पद से हटाया जाए."- प्रीति कुमारी, छात्रा, बीडी कॉलेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.