पटना: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेंश कुशवाहा ने उपेन्द्र कुशवाहा के हिस्सा मांगने वाले ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें ऐसा कहते हुए शर्म आनी चाहिए. जेडीयू ने उपेन्द्र कुशवाहा को आइना दिखाते हुए कहा कि कभी वो पार्टी की मजबूती की बात करते थे, आज उपेन्द्र कुशवाहा हिस्सा मांग रहे हैं. सवाल ये है कि आखिर वो कैसा हिस्सा मांग रहे हैं जिसका पार्टी में कोई जमीनी जनाधार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा में जरा सी भी शर्म बची है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha Vs Nitish: ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर..?, CM नीतीश को कुशवाहा का करारा जवाब
''वो बात कर रहे थे संगठन को मजबूत करने का और आज हिस्सेदारी मांग रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. जिसको सीएम नीतीश ने उपेन्द्र सिंह से कुशवाहा बनाया. नेता विरोधी दल बनाया, राज्य सभा में भेजा. और जब बेरोजगार हो गए, आटा चावल बेच रहे थे तो सीएम नीतीश ने ही उन्हें विधान परिषद भेजा. उन्होंने जब से जेडीयू ज्वाइन किया तब से वो जेडीयू को कमजोर कर रहे थे. हम उनपर क्या कार्रवाई करें, शर्म आनी चाहिए उस आदमी को उसे तो इस्तीफा दे देना चाहिए.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
'शर्म बची हो तो इस्तीफा दे देना चाहिए': बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जेडीयू की तरफ से अब जवाबी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले ही चुप्पी साध रखी है, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा पर चौतरफा हमला बोला. उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा को आईना दिखाने की कोशिश की. उपेंद्र कुशवाहा फिलहाल जेडीयू के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष हैं, लेकिन नीतीश कुमार के रुख के बाद उनके तेवर तल्ख हैं. वह जेडीयू में हिस्सेदारी चाहते हैं. इसीलिए उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर जदयू की ओर से भी पलटवार किया गया.
'नीतीश को धोखा दे रहे उपेन्द्र कुशवाहा': पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार और जेडीयू के खिलाफ बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्हें बोलने से पहले पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए. उमेश कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार ने फर्श से अर्श पर लाने का काम किया. नेता विरोधी दल, राज्यसभा सांसद और फिर विधान पार्षद बनाया उसके बदले में नीतीश कुमार को वह धोखा देने का काम कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर उपेंद्र कुशवाहा के अंदर थोड़ी भी शर्म बची हो तो उन्हें पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए.
'बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने...! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले. ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर....?' उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर सीएम नीतीश को करारा जवाब दिया था. उपेन्द्र कुशवाहा के इसी ट्वीट से जेडीयू बिफर गई है.