पटना: लोजपा के बागियों की जदयू में शामिल होने को लेकर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोजपा के आंतरिक कलह और राष्ट्रीय अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराजगी की वजह से तीन दर्जन से अधिक लोजपा के बागी जदयू में शामिल हो रहे हैं, जो कि शुभ संकेत है. 18 फरवरी को ये सभी बागी जदयू में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू, 16.84 लाख परीक्षार्थी दे रहे EXAM
नहीं रुक रहा दल बदल
बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद भी लगातार दल बदल हो रहा है. सत्ताधारी दल जदयू की नजर लोजपा के नेताओं पर भी है. लोजपा के सांसद तक नीतीश कुमार से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोजपा के बागियों ने भी जदयू में शामिल होने की घोषणा कर दी है.
'लोजपा के बागियों का जदयू में आना पार्टी के लिए शुभ संकेत है. लोजपा के बागियों ने ही सार्वजनिक रूप से जदयू में शामिल होने की घोषणा की है और नीतीश कुमार के विकास में विश्वास जताया है. यह एक तरह से चिराग पासवान के लिए बड़ा झटका है.'- अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता
राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
जदयू में पिछले दिनों बसपा के एकमात्र विधायक जमा खान शामिल हुये जिन्हें मंत्री भी बनाया गया है. निर्दलीय सुमित सिंह ने भी जदयू को अपना समर्थन दिया है उन्हें भी मंत्री बनाया गया है. कांग्रेस और लोजपा के साथ एआईएमआईएम के नेता भी लगातार जदयू के शीर्ष नेताओं के संपर्क में है. ऐसे में लोजपा के बागियों के शामिल होने से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना तय है.