ETV Bharat / state

JDU ने तेजस्वी को बताया दिशाहीन, कहा- 'दर्द पेट में और गोली सिरदर्द की खा रहे' - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल

जदूय प्रवक्ता अरविंद निषाद (JDU spokesperson Arvind Nishad) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ सवाल करना जानते हैं, जबकि वह खुद दिशाहीन हैं. उनको दर्द पेट में हुआ है और दवा सिरदर्द का खा रहे हैं. इससे पहले तेजस्वी यादव ने 'दिल की बात' कार्यक्रम के तहत एनडीए सरकार को दिशाहीन बताते हुए जमकर निशाना साधा था. पढ़ें पूरी खबर....

जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 7:13 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejaswhi Yadav) ने सोशल मीडिया के माध्यम से 'दिल की बात' कार्यक्रम में एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने एनडीए सरकार को दिशाहीन बताते हुए कहा कि एनडीए घटक दलों में अंतर कलह के कारण बिहार के लोगों को नुकसान हो रहा है. यह भी कहा है कि 17 साल के कार्यकाल पर सरकार रिपोर्ट कार्ड क्यों नहीं जारी कर रही है. इसको लेकर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि वे खुद दिशाहीन है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: बोले तेजस्वी- 'बीजेपी पूरे देश को करना चाहती है हाइजैक'

'तेजस्वी को सिर्फ सवाल करने आता है': जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है वे सिर्फ सवाल खड़ा करना ही जानते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हर सेक्टर में काम किया है. चाहे वह बिजली का क्षेत्र हो, सड़क-रोड या स्वास्थ्य का, हर क्षेत्र में काम हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार की कई ऐसी योजनाएं है, जिसे केंद्र सरकार ने बाद में लागू किया. सरकार के परफॉर्मेंस को लेकर रिपोर्ट कार्ड जारी करने की शुरूआत नीतीश कुमार ने ही किया है.

"तेजस्वी यादव को सिर्फ सवाल खड़े करना आता है. हमारे नेता नीतीश कुमार जी ने विकास कार्य किया है. जिसे राज्य और देश को दिशा मिला है. आज जो बिहार सोच रहा, वह दूसरे राज्य बाद में सोचते हैं. जिस सरकार में डिप्टी मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव थे, उस सरकार में रिपोर्ट कार्ड जारी किया. उनको पेट दर्द है और दवा सिरदर्द का खा रहे हैं. अब पेट दर्द कैसे ठीक होगा" -अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता

महागठबंधन से किया बाहर: उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के बीच विवाद को लेकर कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) जरूर व्यक्तिगत बयान देते हैं. जिनका जदयू उचित जवाब भी देती है. उन्होंने महागठबंधन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस और वाम दल को महागठबंधन से जबरन बाहर कर दिया गया. यह विधान परिषद के चुनाव में हम देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद दिशाहीन है. उनको दर्द पेट में हुआ है और दवा सिरदर्द का खा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट का पड़ेगा बिहार पर असर? सुनिये क्या बोले नीतीश के करीबी मंत्री

रोजगार के सवाल पर तेजस्वी को दिखाया आइना: रोजगार को लेकर भी अरविंद निषाद ने जवाब दिया कि रोजगार का मतलब तेजस्वी यादव केवल सरकारी नौकरी समझते हैं, जबकि बिहार में बड़े पैमाने पर निजी प्राइवेट सेक्टर में लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. कई राज्यों में उद्योग लगाए जा रहे हैं. सड़क निर्माण क्षेत्र में भी बढ़िया काम हो रहा है. सड़क, इंफ्रास्ट्रक्चर के अच्छा होने से रोजगार के भी नए अवसर खुले हैं. बड़े पैमाने पर इथेनॉल प्लांट लगाया जा रहा है. उसमें भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejaswhi Yadav) ने सोशल मीडिया के माध्यम से 'दिल की बात' कार्यक्रम में एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने एनडीए सरकार को दिशाहीन बताते हुए कहा कि एनडीए घटक दलों में अंतर कलह के कारण बिहार के लोगों को नुकसान हो रहा है. यह भी कहा है कि 17 साल के कार्यकाल पर सरकार रिपोर्ट कार्ड क्यों नहीं जारी कर रही है. इसको लेकर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि वे खुद दिशाहीन है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: बोले तेजस्वी- 'बीजेपी पूरे देश को करना चाहती है हाइजैक'

'तेजस्वी को सिर्फ सवाल करने आता है': जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है वे सिर्फ सवाल खड़ा करना ही जानते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हर सेक्टर में काम किया है. चाहे वह बिजली का क्षेत्र हो, सड़क-रोड या स्वास्थ्य का, हर क्षेत्र में काम हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार की कई ऐसी योजनाएं है, जिसे केंद्र सरकार ने बाद में लागू किया. सरकार के परफॉर्मेंस को लेकर रिपोर्ट कार्ड जारी करने की शुरूआत नीतीश कुमार ने ही किया है.

"तेजस्वी यादव को सिर्फ सवाल खड़े करना आता है. हमारे नेता नीतीश कुमार जी ने विकास कार्य किया है. जिसे राज्य और देश को दिशा मिला है. आज जो बिहार सोच रहा, वह दूसरे राज्य बाद में सोचते हैं. जिस सरकार में डिप्टी मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव थे, उस सरकार में रिपोर्ट कार्ड जारी किया. उनको पेट दर्द है और दवा सिरदर्द का खा रहे हैं. अब पेट दर्द कैसे ठीक होगा" -अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता

महागठबंधन से किया बाहर: उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के बीच विवाद को लेकर कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) जरूर व्यक्तिगत बयान देते हैं. जिनका जदयू उचित जवाब भी देती है. उन्होंने महागठबंधन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस और वाम दल को महागठबंधन से जबरन बाहर कर दिया गया. यह विधान परिषद के चुनाव में हम देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद दिशाहीन है. उनको दर्द पेट में हुआ है और दवा सिरदर्द का खा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट का पड़ेगा बिहार पर असर? सुनिये क्या बोले नीतीश के करीबी मंत्री

रोजगार के सवाल पर तेजस्वी को दिखाया आइना: रोजगार को लेकर भी अरविंद निषाद ने जवाब दिया कि रोजगार का मतलब तेजस्वी यादव केवल सरकारी नौकरी समझते हैं, जबकि बिहार में बड़े पैमाने पर निजी प्राइवेट सेक्टर में लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. कई राज्यों में उद्योग लगाए जा रहे हैं. सड़क निर्माण क्षेत्र में भी बढ़िया काम हो रहा है. सड़क, इंफ्रास्ट्रक्चर के अच्छा होने से रोजगार के भी नए अवसर खुले हैं. बड़े पैमाने पर इथेनॉल प्लांट लगाया जा रहा है. उसमें भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है.

Last Updated : Jun 26, 2022, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.