ETV Bharat / state

बोले ललन सिंह - 'अभी तो BJP और JDU का गठबंधन है ही' - ETV Bharat

बिहार में जेडीयू और बीजेपी में ऑल इज वेल है कि नहीं इसको लेकर हमेशा ही एक प्रश्न चिह्न लगा रहता है. अब ऐसे में जब बीजेपी के दिग्गज नेता पटना कूच किए हैं तो इसपर चर्चा होना लाजमी है. वैसे इस मसले पर ललन सिंह ने क्या कहा आगे पढ़ें पूरी खबर...

Lalan Singh
Lalan Singh
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 5:41 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में सियासी हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी की सभी मोर्चों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक हो रही है. इस बैठक में भाजपा के तमाम शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेंगे. वहीं, दूसरी तरफ जेडीयू ने भी 30 जुलाई से 7 अगस्त तक तमाम प्रकोष्ठों की बैठकें बुलाई हैं. ये बैठकें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh ) की अगुवाई में होंगी.

ये भी पढ़ें - ..जब ललन सिंह को आया गुस्सा, बोले- कुछो भी सवाल मत पूछिए...

बिहार मिशन पर BJP! : इसी बीच, जेडीयू और बीजेपी के बीच तल्खी को लेकर भी चर्चा गर्म है. दरअसल बीजेपी की इस बैठक को 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. कई लोग कहने लगे हैं कि बीजेपी अपने बिहार मिशन पर है. वह अपने दम पर आगे की पारी खेलने की जुगत में है. इसको लेकर जेडीयू भी तैयारी करने में जुट गयी है. हालांकि ललन सिंह ने इस बात को खारिज कर दिया है.

''बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पार्टी के कार्यक्रम में आए हैं. पार्टी का कार्यक्रम करके जाएंगे. दिल्ली में तो रोज हमारी मुलाकात होती रहती है. अभी तो बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन है, अभी तक तो ठीक ही है, कहां कोई गड़बड़ी दिखाई पड़ रही है.'' - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

नीतीश कुमार के साथ नहीं हुई बैठक : यहां यह बताना भी जरूरी है कि, पहले चर्चा थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक होगी. चूंकि नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इसलिए यह मुलाकात नहीं होगी. कहा जा रहा है कि राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होने वाली थी.

मिशन 2024 या फिर बिहार में आत्मनिर्भर की तैयारी : राष्ट्रपति चुनाव को फतह करने के बाद भाजपा की नजर अब मिशन 2024 पर है. पार्टी मिशन 2024 का आगाज बिहार से करने जा रही है. देश में पहली बार 7 मोर्चे की संयुक्त बैठक राजधानी पटना में हो रही है. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) हिस्सा ले रहे है. भारतीय जनता पार्टी में सात मोर्चे हैं, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा.

पटना में जेपी नड्डा का रोड शो : शनिवार को पटना पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पटना में मेगा रोड शो (JP Nadda Road Show in Patna) किया. इस रोड शो में भारी भीड़ को देखते हुए भाजपा उत्साहित दिखी. जेपी नड्डा का रोड शो पटना उच्च न्यायालय के पास भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से प्रारंभ हुआ और गांधी मैदान स्थित जे पी गोलंबर पहुंचा. इस दौरान नड्डा और बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल एक वाहन पर खड़े थे और सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. रोड शो में जुटी भीड़ जय श्रीराम के नारे के साथ आगे बढ़ती रही. नड्डा के स्वागत के लिए कई जगहों पर स्टेज और स्वागत द्वार लगाए गए. लोगों की ओर से पुष्पवर्षा की गई. रोड शो में जेपी नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी थे.

31 जुलाई को अमित शाह का कार्यक्रम : बता दें कि दूसरे दिन समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे और समापन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह दोनों मौजूद रहेंगे. उसी दिन शाम में 6:00 से 8:00 बजे तक अन्य राज्यों के जो नेता यहां पहुंचेंगे वे उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही संयुक्त मोर्चा की बैठक में भाग लेने जो बाहर से पहुंचेंगे उनसे भी मुलाकात का कार्यक्रम है. उसी दिन रात में 10:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

पटना : बिहार की राजधानी पटना में सियासी हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी की सभी मोर्चों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक हो रही है. इस बैठक में भाजपा के तमाम शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेंगे. वहीं, दूसरी तरफ जेडीयू ने भी 30 जुलाई से 7 अगस्त तक तमाम प्रकोष्ठों की बैठकें बुलाई हैं. ये बैठकें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh ) की अगुवाई में होंगी.

ये भी पढ़ें - ..जब ललन सिंह को आया गुस्सा, बोले- कुछो भी सवाल मत पूछिए...

बिहार मिशन पर BJP! : इसी बीच, जेडीयू और बीजेपी के बीच तल्खी को लेकर भी चर्चा गर्म है. दरअसल बीजेपी की इस बैठक को 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. कई लोग कहने लगे हैं कि बीजेपी अपने बिहार मिशन पर है. वह अपने दम पर आगे की पारी खेलने की जुगत में है. इसको लेकर जेडीयू भी तैयारी करने में जुट गयी है. हालांकि ललन सिंह ने इस बात को खारिज कर दिया है.

''बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पार्टी के कार्यक्रम में आए हैं. पार्टी का कार्यक्रम करके जाएंगे. दिल्ली में तो रोज हमारी मुलाकात होती रहती है. अभी तो बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन है, अभी तक तो ठीक ही है, कहां कोई गड़बड़ी दिखाई पड़ रही है.'' - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

नीतीश कुमार के साथ नहीं हुई बैठक : यहां यह बताना भी जरूरी है कि, पहले चर्चा थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक होगी. चूंकि नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इसलिए यह मुलाकात नहीं होगी. कहा जा रहा है कि राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होने वाली थी.

मिशन 2024 या फिर बिहार में आत्मनिर्भर की तैयारी : राष्ट्रपति चुनाव को फतह करने के बाद भाजपा की नजर अब मिशन 2024 पर है. पार्टी मिशन 2024 का आगाज बिहार से करने जा रही है. देश में पहली बार 7 मोर्चे की संयुक्त बैठक राजधानी पटना में हो रही है. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) हिस्सा ले रहे है. भारतीय जनता पार्टी में सात मोर्चे हैं, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा.

पटना में जेपी नड्डा का रोड शो : शनिवार को पटना पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पटना में मेगा रोड शो (JP Nadda Road Show in Patna) किया. इस रोड शो में भारी भीड़ को देखते हुए भाजपा उत्साहित दिखी. जेपी नड्डा का रोड शो पटना उच्च न्यायालय के पास भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से प्रारंभ हुआ और गांधी मैदान स्थित जे पी गोलंबर पहुंचा. इस दौरान नड्डा और बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल एक वाहन पर खड़े थे और सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. रोड शो में जुटी भीड़ जय श्रीराम के नारे के साथ आगे बढ़ती रही. नड्डा के स्वागत के लिए कई जगहों पर स्टेज और स्वागत द्वार लगाए गए. लोगों की ओर से पुष्पवर्षा की गई. रोड शो में जेपी नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी थे.

31 जुलाई को अमित शाह का कार्यक्रम : बता दें कि दूसरे दिन समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे और समापन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह दोनों मौजूद रहेंगे. उसी दिन शाम में 6:00 से 8:00 बजे तक अन्य राज्यों के जो नेता यहां पहुंचेंगे वे उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही संयुक्त मोर्चा की बैठक में भाग लेने जो बाहर से पहुंचेंगे उनसे भी मुलाकात का कार्यक्रम है. उसी दिन रात में 10:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.