ETV Bharat / state

बोले JDU सांसद- 'फ्री सेवाओं के बहकावे में आ गई दिल्ली की जनता, AAP ने नहीं किया कोई काम'

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 7:52 PM IST

जेडीयू सांसद विजय मांझी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने क्षणिक लाभ के कारण अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. इस चुनाव का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा.

जेडीयू सांसद विजय मांझी
जेडीयू सांसद विजय मांझी

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी. बीजेपी और जेडीयू गठबंधन का परफार्मेंस भी अच्छा नहीं रहा. गया से जेडीयू सांसद और वरिष्ठ नेता विजय मांझी ने चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. विजय मांझी का मानना है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से केजरीवाल के बहकावे में आ गई है.

जेडीयू सांसद विजय मांझी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए वे कई जगहों पर जनसभा करने गए. लेकिन, उन्हें कहीं कोई विकास नहीं दिखा इसलिए ये कहना गलत है कि जनता ने विकास को वोट दिया है. विजय मांझी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने क्षणिक लाभ के लिए केजरीवाल का साथ दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव परिणाम: तेजस्वी का नीतीश पर तंज- 'सही कहा था आपने, जनता ही है मालिक'

'बिहार गठबंधन पर नहीं पड़ेगा कोई असर'
दिल्ली चुनाव परिणामों का असर बिहार गठबंधन पर पड़ेगा इस सवाल के जवाब में जेडीयू सांसद विजय मांझी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू साथ थे, हैं और रहेंगे. विजय मांझी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से जीतेगा और दोबारा सत्ता में आएगा.

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी. बीजेपी और जेडीयू गठबंधन का परफार्मेंस भी अच्छा नहीं रहा. गया से जेडीयू सांसद और वरिष्ठ नेता विजय मांझी ने चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. विजय मांझी का मानना है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से केजरीवाल के बहकावे में आ गई है.

जेडीयू सांसद विजय मांझी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए वे कई जगहों पर जनसभा करने गए. लेकिन, उन्हें कहीं कोई विकास नहीं दिखा इसलिए ये कहना गलत है कि जनता ने विकास को वोट दिया है. विजय मांझी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने क्षणिक लाभ के लिए केजरीवाल का साथ दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव परिणाम: तेजस्वी का नीतीश पर तंज- 'सही कहा था आपने, जनता ही है मालिक'

'बिहार गठबंधन पर नहीं पड़ेगा कोई असर'
दिल्ली चुनाव परिणामों का असर बिहार गठबंधन पर पड़ेगा इस सवाल के जवाब में जेडीयू सांसद विजय मांझी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू साथ थे, हैं और रहेंगे. विजय मांझी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से जीतेगा और दोबारा सत्ता में आएगा.

Intro:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ चुके हैं और एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी और भाजपा डबल डिजिट में भी सीट नहीं पा सकी। दिल्ली में भाजपा, जदयू और लोजपा तीनों का गठबंधन था और 2 सीटों पर जदयू भी चुनाव लड़ी। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार खुद रैली करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने कुछ जनसभाओं को संबोधित भी किया लेकिन इसका असर भी पूर्वांचली वोटरों पर देखने को नहीं मिला और जदयू के दोनों प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा है। ईटीवी भारत ने बिहार के गया से जदयू सांसद और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय मांझी से इन चुनावी नतीजों पर बातचीत की। जदयू सांसद विजय मांझी का स्पष्ट कहना है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से केजरीवाल के बहकावे में आ गई है। जहां तक विकास कार्यों की बात है दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कई जगह पर चुनाव प्रचार और जनसभा करने के दौरान मुझे कहीं भी सड़कें दुरुस्त या कोई खास विकास देखने को नहीं मिला। लोगों ने क्षणिक लाभ को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल का साथ दिया है लेकिन यह आगे तक भी चलेगा इस बात की कोई गारंटी नहीं है।


Body:नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है और विकास की बात करती है लेकिन क्या भाजपा के साथ दिल्ली में गठबंधन और चुनाव में शाहीन बाग सीए एनआरसी और हिंदुस्तान पाकिस्तान जैसे मुद्दे हावी होने की वजह से इस गठबंधन का जदयू को भी नुकसान उठाना पड़ा है? इस बात पर विजय मांझी का कहना है कि भाजपा और जदयू का गठबंधन है और रहेगा ।
क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा और भाजपा जदयू और लोजपा के गठबंधन को बिहार में नुकसान हो सकता है ? इस बात पर जदयू सांसद का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से जीतकर फिर से सत्ता में आएगी और दिल्ली में हुए चुनाव का बिहार में कोई भी असर देखने को नहीं मिलेगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.