नई दिल्ली: बिहार से जदयू सांसद सुनील पिंटू ने पटना के इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि रूपेश सिंह कि जिस तरह से हत्या हुई है. वह बहुत दुखद है. वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे. सबकी मदद करते थे. ऐसे आदमी का भी कोई दुश्मन हो सकता यह समझ में नहीं आ रहा है. जिस तरह से 6 गोलियां मारी गई उससे तो यही लगा रहा है कि उनकी किसी से दुश्मनी थी और उस व्यक्ति ने उन पर अपना आक्रोश निकाला है.
'बिहार में सुशासन का राज है, कानून का राज है लेकिन बिहार के पुलिस वाले सुशासन में दाग लगा रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में बराबर पुलिस मुख्यालय जाते हैं और पुलिस अधिकारियों को कहते हैं कि बिहार में कानून का राज रहना चाहिए और आप लोग सड़कों पर निकलिये ताकि अपराधियों में डर पैदा हो.'- सुनील पिंटू, सांसद, जदयू
आराम फरमाते है पदाधिकारी
'बिहार में पुलिस मुख्यालय पटना में बहुत शानदार बना है. होटल की तरह है. उसी में सभी बड़े पदाधिकारी आराम से अपने चेंबर में एसी में बैठे रहते हैं और कुर्सी तोड़ते रहते हैं. आराम फरमाते रहते हैं. जनता से इनको कोई मतलब नहीं है.'- सुनील पिंटू, सांसद, जदयू
अपराधियों को पुलिस से डर नहीं
बड़े अधिकारी पुलिस मुख्यालय में आराम से बैठे रहते हैं. काम करना नहीं चाहते हैं. सिर्फ फोन पर छोटे पुलिस अधिकारियों को इंस्ट्रक्शन देते रहते हैं. छोटे पुलिस अधिकारियों को भी लगता है कि जब हम लोग के बड़े साहब आराम फरमा रहे तो हम लोग भी आराम फरमाएं. और यही कारण है कि बिहार में अपराधी पुलिस से डर नहीं रहे हैं और बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.'- सुनील पिंटू, सांसद, जदयू
ये भी पढ़ें - बिहार: जिला, प्रखंड में खुलेगा महिला JDU कार्यालय, कुरीतियों के खिलाफ चलेगा अभियान
बता दें रूपेश सिंह हत्याकांड के बाद से बिहार के लोग दहशत में हैं. पूरे देश भर में यह हत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्ष लगातार बिहार सरकार को घेर रहा है और कहा है कि कानून-व्यवस्था बिहार में चरमरा चुकी है. रूपेश सिंह को अपराधियों ने छह गोलियां मारी, जिससे उनकी मौत हो गई.