ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020ः JDU ने चिराग को बताया ड्रामेबाज, कहा- बखूबी जानते हैं एक्टिंग - बिहार महासमर 2020

एनडीए से अलग होकर बिहार चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद चिराग पासवान जहां बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, वहीं सीएम नीतीश पर उन्होंने जुबानी हमले तेज कर दिए हैं.

lalan singh
lalan singh
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 9:31 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में हैं. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसपर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि चिराग बॉलीवुड एक्टर हैं. उन्हें बिहार का कोई ज्ञान नहीं है इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं.

'लोजपा-बीजेपी के बीच पोस्ट पोल एलायंस'
लोजपा अध्यक्ष लगातार बीजेपी का समर्थन करते देखे जा रहे हैं. दोनों पार्टियों के बीच पोस्ट पोल एलायंस पर ललन सिंह ने कहा कि इस सवाल का जवाब बीजेपी के नेताओं से पूछिए. इसका जवाब वो ही दे सकते हैं.

चिराग पासवान एक एक्टर हैं और बिहार विधानसभा चुनाव के समय अपने बयानों के तहत वे ड्रामा कर रहे हैं. -ललन सिंह, जेडीयू सांसद

देखें रिपोर्ट

'लालू की राह पर तेजस्वी'
ललन सिंह ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि सवर्णों को लेकर वे जिस तरह का बयान दे रहे हैं उससे स्पष्ट है कि वो लालू यादव के इतिहास को दोहराना चाहते हैं. लालू यादव ने भूरा बाल साफ करो का नारा दिया था उसी रास्ते पर अब तेजस्वी भी चल रहे हैं. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है.

'राम और रावण के बीच की लड़ाई'
जेडीयू सांसद ने फिर से एक बार कहा कि मोकामा की लड़ाई राम और रावण के बीच है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की भारी मतो से जीत होगी. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में हैं. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसपर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि चिराग बॉलीवुड एक्टर हैं. उन्हें बिहार का कोई ज्ञान नहीं है इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं.

'लोजपा-बीजेपी के बीच पोस्ट पोल एलायंस'
लोजपा अध्यक्ष लगातार बीजेपी का समर्थन करते देखे जा रहे हैं. दोनों पार्टियों के बीच पोस्ट पोल एलायंस पर ललन सिंह ने कहा कि इस सवाल का जवाब बीजेपी के नेताओं से पूछिए. इसका जवाब वो ही दे सकते हैं.

चिराग पासवान एक एक्टर हैं और बिहार विधानसभा चुनाव के समय अपने बयानों के तहत वे ड्रामा कर रहे हैं. -ललन सिंह, जेडीयू सांसद

देखें रिपोर्ट

'लालू की राह पर तेजस्वी'
ललन सिंह ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि सवर्णों को लेकर वे जिस तरह का बयान दे रहे हैं उससे स्पष्ट है कि वो लालू यादव के इतिहास को दोहराना चाहते हैं. लालू यादव ने भूरा बाल साफ करो का नारा दिया था उसी रास्ते पर अब तेजस्वी भी चल रहे हैं. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है.

'राम और रावण के बीच की लड़ाई'
जेडीयू सांसद ने फिर से एक बार कहा कि मोकामा की लड़ाई राम और रावण के बीच है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की भारी मतो से जीत होगी. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा.

Last Updated : Nov 14, 2020, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.