पटना: संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद अब कानून बन चुका है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू ने दोनों सदनों में बिल का समर्थन भी किया था. ऐसे में इस बिल को लेकर पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं के बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इस मामले पर भाजपा ने साफ करते हुए कहा कि बिल को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं. इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
'मुसलमानों के अंदर भय की स्थिति'
CAA पर जदयू खेमे से प्रशांत किशोर, पवन वर्मा, गुलाम रसूल बलियावी और खालिद अनवर जैसे सरीखे नेता अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. इन नेताओं कहना है कि इस विधेयक से मुसलमानों के अंदर भय की स्थिति पैदा हो रही है.
'मुख्यमंत्री पर है भरोसा'
वहीं, इस मामले पर जदयू के विधान पार्षद खालिद अनवर ने बताया कि कुछ दल इस बिल को लेकर दुरुपयोग कर रहे हैं. मुसलमानों के अंदर भय की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. नीतीश कुमार किसी भी हालात में इसको बर्दाश्त नहीं कर सकते. पार्टी के फोरम में हम लोगों ने आपत्ति दर्ज करा दी है. मुख्यमंत्री खुद से पूरे मामले को देख रहे है.
'संविधान के दायरे में होगी कार्रवाई'
वहीं, इस मामले पर बोलते हुए भाजपा पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक देश की जरूरत थी. इस बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. जो कुछ भी किया जा रहा है संविधान के दायरे में रहकर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बिल का समर्थन किया है. कुछ नेता इसका विरोध कर रहे हैं. जो मतलब से परे है.