पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पार्टी के अंदर मंत्रियों की बयानबाजी को लेकर अब घमासान मचा हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से लेकर मंत्री अशोक चौधरी तक लगातार उन पर हमलावर हैं लेकिन अब उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो कूद पड़े हैं. रामेश्वर महतो ने अशोक चौधरी पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा है.
उपेंद्र कुशवाहा को रामेश्वर महतो का समर्थन: शुक्रवार को रामेश्वर महतो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि माननीय मंत्री अशोक चौधरी जी मैं आपका सम्मान करता हूं क्योंकि आप हम सब के सर्वमान्य नेता श्री नीतीश कुमार जी के कैबिनेट के अंग हैं लेकिन 26 जनवरी को जो आपने जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बारे में टिप्पणी कि वह ठीक नहीं है. आप ही के व्यवहार के कारण पासी समाज जनता दल यूनाइटेड का विरोधी हो गया है और अब जदयू को वोट नहीं देता है. जहां तक कुशवाहा समाज की बात है कुशवाहा समाज माननीय नेता नीतीश कुमार जी के साथ था और आज भी पूरी ताकत से खड़ा है.
'बंद कीजिए हवा में उड़ना जमीन पर आइए साहब!': जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो ने पोस्ट कर अशोक चौधरी पर निशाना साधा है. अपने पोस्ट में रामेश्वर महतो ने कहा कि गरीबों की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में आप कॉर्पोरेट कल्चर के कैदी हैं. माननीय मंत्री अशोक चौधरी जी, आपके लिए हम सबों के नेता नीतीश कुमार जी का दरवाजा हमेशा खुला रहता है, लेकिन आपका दरवाजा हम गरीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों शोषित और वंचितों के लिए क्यों बंद रहता है अशोक जी?? मुझे बहुत खुशी हुई जब मुझ जैसा पिछड़ा समाज के बेटे को माननीय मुख्यमंत्री जी ने सम्मान दिया और एमएलसी बनाया. लेकिन मेरा सर शर्म से झुक जाता है जब आप की चौखट से आपके गेटकीपर के द्वारा दर्जनों बार लौटा दिया जाता है और आपसे मिलने नहीं दिया जाता है . यह कैसा समाजवाद है आपका ! आपने हम सबों के नेता माननीय नीतीश कुमार जी से क्या सीखा। बंद कीजिए हवा में उड़ना जमीन पर आइए साहब!
क्या कहा था अशोक चौधरी ने: असल में अशोक चौधरी पिछले 2 दिनों से उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. अब अशोक चौधरी के खिलाफ रामेश्वर महतो, उपेंद्र कुशवाहा के बचाव में कूद पड़े हैं. अशोक चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला करते हुए कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा की हैसियत एक किराएदार की भी नहीं है. किराएदार कब से हिस्सेदारी लेने लगे, यह बात मुझे समझ में नहीं आ रही है. पार्टी में उनकी हैसियत किराएदार की है और वे हिस्सेदार नहीं हो सकते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर अशोक चौधरी ने किया था पलटवार: जब सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर बयान देते हुए कहा था कि जहां जाना है चले जाएं. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि सीएम नीतीश ने अच्छा कहा है. ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तो हर बड़का भाई अपने छोटका भाई को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति पर कब्जा कर लेगा. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में हिस्से की बात कहकर एक बार फिर से सनसनी फैला दी थी.