ETV Bharat / state

बीमा भारती बोलीं.. लेसी सिंह कराती हैं हत्याएं.. मंत्रीपद से हटाएं, नहीं तो दे दूंगी इस्तीफा - PATNA NEWS

बिहार में नई सरकार की मंत्रिमंडल के गठन के बाद से ही पार्टी के नेताओं के बीच कलह शुरू हो गया है. कांग्रेस के बाद अब जदयू में कलह की बात सामने आ रही है. बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और रुपौली से JDU MLA Bima Bharti ने इस्तीफा की पेशकश की है. बीमा भारती लेसी सिंह के मंत्री बनाने से नाराज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

JDU MLA बीमा भारती
JDU MLA बीमा भारती
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 7:10 AM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Nitish Government In Bihar) बनते ही बगावत मचा हुआ है. कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का मामला अभी थमा ही नहीं की बीमा भारती ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश (JDU MLA Bima Bharti Offers To Resign) की हैं. दरअसल उनका आरोप है कि मंत्री लेसी सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहती हैं. मेरी बेटी को पहले हार का सामना करवाया, इसके बाद मुझे भी परेशान करती हैं. उनका आरोप है कि लेसी सिंह के विरोध में जो भी बोलता है, उसकी हत्या करवा देती हैं. इसलिए जल्द से जल्द लेसी सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM

लेसी सिंह पर भड़की बीमा भारती : कहते हैं ना सिर मुंडवाते ही ओले गिरे, वैसे ही बिहार में नई सरकार की मंत्रिमंडल के गठन के बाद से ही पार्टी के नेताओं के बीच कलह शुरू हो गया है. कांग्रेस के बाद अब जदयू में कलह की बात सामने आ रही है. बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती लेसी सिंह के मंत्री बनाने से नाराज हैं. जनता दल यूनाइटेड की विधायक बीमा भारती ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बीमा भारती का कहना है कि मंत्रीमंडल में गलत लोगों को जगह दी गई है.

''लेसी सिंह मर्डर करवाती हैं. फिर भी उसे मंत्री बनाया गया है. वो पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त है. अगर लेसी सिंह इस्तीफा नहीं देंगी तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी. हम अपनी बात जरूर रखते. किस आधार पर और क्यों मंत्रालय में जगह दी जा रही है. कौन राजपूत आपको वोट देता है. राजपूत है वह.. बनावती राजपूत है. हमें किसी बात का डर नहीं है. क्या मर्डर करवा देगी. हमसे आमना-सामने करे, फरिया ले. मैं भी विधायक हूं, वह भी विधायक हैं. लोगों को दहशत में रख सकती हैं. बीमा भारती को दहशत में नहीं रख सकती है. मुझे मंत्री बनने का शौक नहीं है. मैं पहले मंत्री थी. काफी अच्छा काम की. उन्हें मंत्री बनाया गया था, मैंने कोई दु:ख प्रकट नहीं किया. नाराजगी सिर्फ लेसी सिंह से है. लेसी सिंह ने पूर्णिया में बड़े-बड़े होटलों का निर्माण कराया है. मैं तो रेंट पर रहती हूं. मैं तो घर भी नहीं बना पायी हूं.'' - बीमा भारती, जदयू विधायक

बीमा भारती रुपौली की विधायक हैं : बता दें कि मंगलवार को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसके तहत 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. मंत्रियों के इस लिस्ट में लेसी सिंह का भी नाम शामिल है. लेसी सिंह तीसरी बार मंत्री बनी हैं. उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है. गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार (Nitish cabinet expansion in Bihar) हो गया है. महागठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें होने के चलते कैबिनेट में भी लालू यादव की पार्टी आरजेडी का दबदबा देखने को मिला. आरजेडी के 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली, जबकि जेडीयू के 11, कांग्रेस के 2, हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार सरकार के मुखिया.. आकड़ों में देखिए तेजस्वी यादव हैं भारी

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Nitish Government In Bihar) बनते ही बगावत मचा हुआ है. कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का मामला अभी थमा ही नहीं की बीमा भारती ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश (JDU MLA Bima Bharti Offers To Resign) की हैं. दरअसल उनका आरोप है कि मंत्री लेसी सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहती हैं. मेरी बेटी को पहले हार का सामना करवाया, इसके बाद मुझे भी परेशान करती हैं. उनका आरोप है कि लेसी सिंह के विरोध में जो भी बोलता है, उसकी हत्या करवा देती हैं. इसलिए जल्द से जल्द लेसी सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM

लेसी सिंह पर भड़की बीमा भारती : कहते हैं ना सिर मुंडवाते ही ओले गिरे, वैसे ही बिहार में नई सरकार की मंत्रिमंडल के गठन के बाद से ही पार्टी के नेताओं के बीच कलह शुरू हो गया है. कांग्रेस के बाद अब जदयू में कलह की बात सामने आ रही है. बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती लेसी सिंह के मंत्री बनाने से नाराज हैं. जनता दल यूनाइटेड की विधायक बीमा भारती ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बीमा भारती का कहना है कि मंत्रीमंडल में गलत लोगों को जगह दी गई है.

''लेसी सिंह मर्डर करवाती हैं. फिर भी उसे मंत्री बनाया गया है. वो पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त है. अगर लेसी सिंह इस्तीफा नहीं देंगी तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी. हम अपनी बात जरूर रखते. किस आधार पर और क्यों मंत्रालय में जगह दी जा रही है. कौन राजपूत आपको वोट देता है. राजपूत है वह.. बनावती राजपूत है. हमें किसी बात का डर नहीं है. क्या मर्डर करवा देगी. हमसे आमना-सामने करे, फरिया ले. मैं भी विधायक हूं, वह भी विधायक हैं. लोगों को दहशत में रख सकती हैं. बीमा भारती को दहशत में नहीं रख सकती है. मुझे मंत्री बनने का शौक नहीं है. मैं पहले मंत्री थी. काफी अच्छा काम की. उन्हें मंत्री बनाया गया था, मैंने कोई दु:ख प्रकट नहीं किया. नाराजगी सिर्फ लेसी सिंह से है. लेसी सिंह ने पूर्णिया में बड़े-बड़े होटलों का निर्माण कराया है. मैं तो रेंट पर रहती हूं. मैं तो घर भी नहीं बना पायी हूं.'' - बीमा भारती, जदयू विधायक

बीमा भारती रुपौली की विधायक हैं : बता दें कि मंगलवार को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसके तहत 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. मंत्रियों के इस लिस्ट में लेसी सिंह का भी नाम शामिल है. लेसी सिंह तीसरी बार मंत्री बनी हैं. उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है. गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार (Nitish cabinet expansion in Bihar) हो गया है. महागठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें होने के चलते कैबिनेट में भी लालू यादव की पार्टी आरजेडी का दबदबा देखने को मिला. आरजेडी के 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली, जबकि जेडीयू के 11, कांग्रेस के 2, हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार सरकार के मुखिया.. आकड़ों में देखिए तेजस्वी यादव हैं भारी

Last Updated : Aug 18, 2022, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.