ETV Bharat / state

अमित शाह ने CM नीतीश की तारीफ, बोले JDU नेता- ये मनोबल बढ़ाने वाला

कोरोना महामारी के समय में बिहार के लिए सीएम नीतीश कुमार के कामों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तारीफ की है. इससे जेडीयू के साथ बीजेपी के लोग भी खुश हैं. जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ये बिहार के लिए बड़ी बात है.

JDU minister Neeraj Kumar said that Amit Shah has praised for boosting morale.
नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 3:37 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के समय सीएम नीतीश कुमार के कामकाज की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तारीफ की. इससे जेडीयू पार्टी में उत्साह है. अमित शाह विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एक बार फिर से लड़ने की बात दोहराई.

'मनोबल बढ़ाने वाला'
बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के कामकाज की जमकर तारीफ की. इससे जेडीयू के मंत्री गदगद हैं. जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ये बिहार के लिए बड़ी बात है. यह एनडीए कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने वाला है. हालांकि पिछले दिनों लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर जो बयान दिया था उससे कई तरह के सवाल उठने लगे थे. इसपर बीजेपी की तरफ से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी जवाब दिया था. इसलिए मामला तूल नहीं पकड़ा. जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने साफ तौर से बताया कि पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपनी बात कह दी है. इसीलिए किसी तरह की कोई असमंजस वाली स्थिति ही नहीं है.

नीतीश की तारीफ विरोधियों के लिये मैसेज
मंत्री नीरज कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से तारीफ मिलने पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तारीफ से जेडीयू के साथ बिहार बीजेपी के लोग भी नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. ये उन लोगों के लिए एक सबक है जो लगातार बयानबाजी से अपना विरोध जताते रहे हैं. अमित शाह ने पहले भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और इस बार भी जनसंवाद कार्यक्रम में इस बात को साफ कर दिया है. ऐसे में अब नेतृत्व को लेकर बिहार में कोई सवाल नहीं रह गया.

तेजस्वी पर आंकड़ों की फर्जीवाड़ा का आरोप
जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर से बिहार की आबादी और उसकी जांच को लेकर जो आंकड़ा पेश किया गया उस पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने आंकड़ों में भी फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया है. 2011 में ही जनगणना हुआ था 2020 में तो जनगणना हुआ ही नहीं है, आखिर उन्होंने आंकड़ा कहां से लाए ये बताना चाहिए. साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव आंकड़ा फर्जीवाड़ा में भी सुपर स्पेशलिस्ट होना चाहते हैं लेकिन हम लोगों के मजिस्ट्रेट चेकिंग में हर बार पकड़े जा रहे हैं.

पटना: कोरोना महामारी के समय सीएम नीतीश कुमार के कामकाज की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तारीफ की. इससे जेडीयू पार्टी में उत्साह है. अमित शाह विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एक बार फिर से लड़ने की बात दोहराई.

'मनोबल बढ़ाने वाला'
बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के कामकाज की जमकर तारीफ की. इससे जेडीयू के मंत्री गदगद हैं. जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ये बिहार के लिए बड़ी बात है. यह एनडीए कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने वाला है. हालांकि पिछले दिनों लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर जो बयान दिया था उससे कई तरह के सवाल उठने लगे थे. इसपर बीजेपी की तरफ से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी जवाब दिया था. इसलिए मामला तूल नहीं पकड़ा. जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने साफ तौर से बताया कि पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपनी बात कह दी है. इसीलिए किसी तरह की कोई असमंजस वाली स्थिति ही नहीं है.

नीतीश की तारीफ विरोधियों के लिये मैसेज
मंत्री नीरज कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से तारीफ मिलने पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तारीफ से जेडीयू के साथ बिहार बीजेपी के लोग भी नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. ये उन लोगों के लिए एक सबक है जो लगातार बयानबाजी से अपना विरोध जताते रहे हैं. अमित शाह ने पहले भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और इस बार भी जनसंवाद कार्यक्रम में इस बात को साफ कर दिया है. ऐसे में अब नेतृत्व को लेकर बिहार में कोई सवाल नहीं रह गया.

तेजस्वी पर आंकड़ों की फर्जीवाड़ा का आरोप
जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर से बिहार की आबादी और उसकी जांच को लेकर जो आंकड़ा पेश किया गया उस पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने आंकड़ों में भी फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया है. 2011 में ही जनगणना हुआ था 2020 में तो जनगणना हुआ ही नहीं है, आखिर उन्होंने आंकड़ा कहां से लाए ये बताना चाहिए. साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव आंकड़ा फर्जीवाड़ा में भी सुपर स्पेशलिस्ट होना चाहते हैं लेकिन हम लोगों के मजिस्ट्रेट चेकिंग में हर बार पकड़े जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.