ETV Bharat / state

रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में RJD और BJP नेताओं का जमावड़ा, JDU ने बनाई दूरी

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:51 AM IST

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में आरजेडी और बीजेपी के कई नेता शामिल हुए लेकिन जेडीयू से कोई नहीं पहुंचा. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज भी कसा. पढ़ें पूरी खबर.

Ram Vilas Paswan in Patna
Ram Vilas Paswan in Patna

पटना: दिवंगत रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा (Ram Vilas Paswan Death Anniversary) में विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने उन्हें नमन किया. जदयू (JDU) को छोड़ तमाम दलों के दिग्गज रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राजधानी पटना स्थित श्री कृष्णा पुरी आवास पर किया गया. श्रद्धांजलि सभा में बिहार कई नामी-गिरामी लोग पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: नीतीश को तेजस्वी की नसीहत, 'रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में आकर शिष्टाचार दिखाना चाहिए था'

भाजपा खेमे से बड़ी संख्या में नेता रामविलास पासवान को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai), उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi), पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey), राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) समेत कई दिग्गज नेता श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए.

राजद नेताओं की आवाजाही दिनभर लगी रही. देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को नहीं बख्शा. उन्हें नसीहत दे डाली. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश चाचा को सामान्य शिष्टाचार का पालन करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: चिराग के घर पहुंचे चाचा पशुपति पारस, राम विलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि रामविलास पासवान की पुण्यतिथि में शामिल होने का न्योता हम लोगों ने सभी दलो के नेताओं को दिया था. जदयू नेता इसमें नहीं पहुंचे, हालांकि यह उनका निजी मामला है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मुझे लग रहा है कि रामविलास पासवान आज हमारे बीच हैं. हम लंबे समय तक सुख-दुख के साथी रहे हैं. खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रामविलास पासवान से गहरा रिश्ता था. सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच अच्छी समझ थी.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

पटना: दिवंगत रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा (Ram Vilas Paswan Death Anniversary) में विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने उन्हें नमन किया. जदयू (JDU) को छोड़ तमाम दलों के दिग्गज रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राजधानी पटना स्थित श्री कृष्णा पुरी आवास पर किया गया. श्रद्धांजलि सभा में बिहार कई नामी-गिरामी लोग पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: नीतीश को तेजस्वी की नसीहत, 'रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में आकर शिष्टाचार दिखाना चाहिए था'

भाजपा खेमे से बड़ी संख्या में नेता रामविलास पासवान को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai), उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi), पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey), राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) समेत कई दिग्गज नेता श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए.

राजद नेताओं की आवाजाही दिनभर लगी रही. देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को नहीं बख्शा. उन्हें नसीहत दे डाली. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश चाचा को सामान्य शिष्टाचार का पालन करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: चिराग के घर पहुंचे चाचा पशुपति पारस, राम विलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि रामविलास पासवान की पुण्यतिथि में शामिल होने का न्योता हम लोगों ने सभी दलो के नेताओं को दिया था. जदयू नेता इसमें नहीं पहुंचे, हालांकि यह उनका निजी मामला है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मुझे लग रहा है कि रामविलास पासवान आज हमारे बीच हैं. हम लंबे समय तक सुख-दुख के साथी रहे हैं. खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रामविलास पासवान से गहरा रिश्ता था. सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच अच्छी समझ थी.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.