पटना: तीन तलाक बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया. जेडीयू लगातार तीन तलाक बिल के विरोध का राग अलाप रही थी, लेकिन आखिरकार तीन तलाक बिल पर जेडीयू ने बीजेपी को फायदा पहुंचा ही दिया. जेडीयू नेता कह रहे हैं कि इस समस्या का निदान बातचीत और आपसी समझौते से किया जाना चाहिए. बता दें कि वोटिंग के दौरान जेडीयू ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया.
जेडीयू के सांसद वोटिंग के दौरान कर गए वॉकआउट
तीन तलाक बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो चुका है. जेडीयू लगातार यह राग अलाप रही थी कि वह तीन तलाक बिल का आक्रामक विरोध करेगी. लेकिन जब विरोध की बारी आई तब जेडीयू के सांसद वोटिंग के दौरान वॉकआउट कर गए. बता दें कि राज्यसभा में जेडीयू के 6 सांसद हैं.
बातचीत और आपसी समझौते से हो निदान- श्याम रजक
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा कि तीन तलाक पर हमरा विरोध है और हमने बहिष्कार का फैसला लिया. उद्योग मंत्री ने कहा कि इस समस्या का निदान बातचीत और आपसी समझौते से किया जाना चाहिए. जेडीयू के कथनी और करनी में फर्क हो गई. जेडीयू ने वोटिंग का विरोध करने के बजाय सदन का बहिष्कार कर दिया और इसका फायदा सरकार को मिल गया.
तीन तलाक बिल पास
बता दें कि आखिरकार मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया. बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े. जबकि, विपक्ष में 84. बता दें कि वोटिंग के दौरान जदयू और टीआरएस ने सदन से वॉक आउट किया.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पेश किया बिल
लोकसभा से पहले ही तीन तलाक बिल पास हो चुका है. पर्चा के जरिए राज्यसभा में मंगलवार को वोटिंग कराई गई. विपक्ष बिल में संशोधन की मांग कर रहा था. लेकिन, सरकार ने किसी भी तरह के संशोधन से इनकार कर दिया. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल को राज्यसभा में पेश किया.