पटना: देश के गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने चिराग पासवान पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलजेपी ने ही एनडीए से गठबंधन तोड़ा है. हमने बिहार चुनाव में उन्हें काफी सीट ऑफर किया था, लेकिन चिराग पासवान नहीं माने. इसके बाद जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में चिराग पासवान को अमित शाह के बयान से जवाब मिल गया है. अब वह भ्रम में न रहें कि वह बिहार में एनडीए का हिस्सा हैं.
क्या कहते हैं जेडीयू नेता राजीव रंजन
जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि बीजेपी के कई बड़े नेता कह चुके हैं कि एलजेपी बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं है. वह सिर्फ वोटकटवा पार्टी है. वोट काटने के लिए चुनाव में खड़े हुए हैं और अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके बयान पर मुहर लगा दी है.
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने चिराग पासवान को दो टूक में करारा जवाब दे दिया है. अब एनडीए में उनका कोई जनाधार नहीं है. एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार हैं और नीतीश कुमार के चेहरे पर ही एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ रही है.