पटनाः आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गायब रहने पर जेडीयू कोटे के मंत्री नीरज कुमार ने निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर सर्वे का काम चल रहा है. तेजस्वी यादव भी इसमें सहयोग करें.
उदाहरण पेश करने की सलाह
मंत्री ने कहा कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने अपना सरकारी बंगला क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए देने का ऑफर किया था, लेकिन अभी सरकार पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर सर्वे का अभियान चला रही है. इसमें एक परफॉर्मा भरना रहता है. जिसमें 1 महीने के अंदर विदेश का दौरे का ब्यौरा और सर्दी, खांसी या बुखार और सांस लेने में दिक्कत संबंधित जानकारी देनी होती है. सरकार उसके आधार पर जांच करवाती है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आगे आएं और उदाहरण पेश करें. जिससे आम लोग भी इससे प्रेरित हों.
तेजस्वी पर निशाना
सत्ताधारी दल के नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाहर रहने पर पहले भी निशाना साधते रहे हैं. अब एक बार फिर वो उनपर हमला कर रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि संकट के समय तेजस्वी यादव बिहार से दूर चले जाते हैं.