पटनाः जेडीयू नेता नीरज कुमार (JDU leader Neeraj Kumar) ने कहा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के हिसाब से अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर 1 जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा. ऐसा अमित शाह (Amit shah announcement over Ram Mandir) जी ने घोषणा की है. तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति सब का सम्मान है लेकिन हमारी उम्मीद यह भी है कि भूखे पेट भजन कैसे होगा. अमित शाह को 2014 से 2023 तक नौ साल में 18 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की जो बात थी, उसकी भी तिथि की घोषणा करनी चाहिए.
ये भी पढे़ेंः जेडीयू नेता नीरज कुमार का पलटवार, विपक्ष को गोलबंद करने से बढ़ी बीजेपी की बेचैनी
"हमारी उम्मीद ये भी है कि भूखे भजन ना होई गोपाला, अमित शाह जी देश के 18 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की जो बात थी, उसकी भी तिथि की विधिवत घोषणा आप कर देते तो देश के नौजवानों को सुकून मिलता और लोकतंत्र की आत्मा और भी मजबूत होती"- नीरज कुमार, प्रवक्ता जदयू
अमित शाह ने त्रिपुरा में किया ऐलानः आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों त्रिपुरा में राम मंदिर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि जब देश आजाद हुआ तब कांग्रेस के लोग इस मामले को कोर्ट में उलझा कर रखे हुए थे. मोदी जी के आते ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और फिर राम मंदिर का भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण शुरू कराया गया. अब 1 जनवरी 2024 तक अयोध्या में राम मंदिर बन कर तैयार मिलेगा.
भव्य होगा अयोध्या का राम मंदिरः दरअसल, 5 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक ट्रस्ट बनाकर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया था. ये राममंदिर न सिर्फ तकनीकी बल्कि भव्यता के दृष्टिकोण से भी दुनिया की चुनिंदा मंदिरों में से एक होगी .3 मंजिला मंदिर 400 स्तंभों पर टिका होगा. मंदिर के हर खंभे पर देवी-देवताओं की 16 मूर्तियों को उकेरा जाएगा. देश के कुशल कारीगर इन स्तंभों पर रामकथा के प्रसंगों सहित कुल 6400 मूर्तियां प्राचीन पद्धति से उकेरेंगे. अयोध्या की इस राम मंदिर को हेरिटेज लुक दिया जा रहा है.