ETV Bharat / state

अशोक चौधरी का RJD पर तंज, बोले- भैंस पर बैठकर पढ़ाई करती थी जनता, CM नीतीश ने बनवाए स्कूल - बिहार विधानसभा महासमर

अशोक चौधरी ने आगे कहा कि लालू यादव बिहार की जनता को भैंस पर किताब लेकर पढ़ने को कहते थे. इस परिस्थिति को नीतीश कुमार ने बदला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में 25 हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय बनवाए हैं.

अशोक चौधरी
अशोक चौधरी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 2:30 PM IST

पटना: जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चुनाव प्रचार पर निकले. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बिहार में ऐसे लोग शिक्षा पर बात कर रहे हैं, जिनके राज में चरवाहा विद्यालय खुलवाया गया था'. उन्होंने कहा कि चरवाहा विद्यालय का बिहार में क्या हाल हुआ था, वह प्रेदश की जनता भली-भांति जानती है.

'नीतीश कुमार ने बिहार में खुलवाए हजारों स्कूल'
अशोक चौधरी ने आगे कहा कि लालू यादव बिहार की जनता को भैंस पर किताब लेकर पढ़ने को कहते थे. इस परिस्थिति को नीतीश कुमार ने बदला है. उन्होंने कह कि नीतीश कुमार ने बिहार में 25 हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय बनवाए हैं. सूबे में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज लगातार खुल रहे हैं. जदयू नेता ने कहा कि स्कूल के निर्माण के बाद नीतीश कुमार शिक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'राजद कार्यकाल को नहीं भूली है जनता'
पलायन के सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि राजद कार्यकाल में प्रदेश से बड़े-बड़े डॉक्टर इंजीनियर और व्यवसायी बिहार को छोड़ कर चले गए थे. उन्होंने कहा कि अपराध का ग्राफ इतना बढ़ गया था बिहार में कि बड़े-बड़े व्यापारी उद्योगपति बिहार को छोड़ने को विवश थे.

अशोक चौधरी ने कहा कि उस दौर पलायन राजद कार्यकाल से शुरू हुआ था. जनता से आरजेडी का कार्यकाल छिपा हुआ नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के जनता नीतीश के विकास कार्य से संतुष्ट है और जनता नीतीश कुमार को एक बार फिर से सीएम बनाने का कार्य करेगी.

पटना: जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चुनाव प्रचार पर निकले. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बिहार में ऐसे लोग शिक्षा पर बात कर रहे हैं, जिनके राज में चरवाहा विद्यालय खुलवाया गया था'. उन्होंने कहा कि चरवाहा विद्यालय का बिहार में क्या हाल हुआ था, वह प्रेदश की जनता भली-भांति जानती है.

'नीतीश कुमार ने बिहार में खुलवाए हजारों स्कूल'
अशोक चौधरी ने आगे कहा कि लालू यादव बिहार की जनता को भैंस पर किताब लेकर पढ़ने को कहते थे. इस परिस्थिति को नीतीश कुमार ने बदला है. उन्होंने कह कि नीतीश कुमार ने बिहार में 25 हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय बनवाए हैं. सूबे में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज लगातार खुल रहे हैं. जदयू नेता ने कहा कि स्कूल के निर्माण के बाद नीतीश कुमार शिक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'राजद कार्यकाल को नहीं भूली है जनता'
पलायन के सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि राजद कार्यकाल में प्रदेश से बड़े-बड़े डॉक्टर इंजीनियर और व्यवसायी बिहार को छोड़ कर चले गए थे. उन्होंने कहा कि अपराध का ग्राफ इतना बढ़ गया था बिहार में कि बड़े-बड़े व्यापारी उद्योगपति बिहार को छोड़ने को विवश थे.

अशोक चौधरी ने कहा कि उस दौर पलायन राजद कार्यकाल से शुरू हुआ था. जनता से आरजेडी का कार्यकाल छिपा हुआ नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के जनता नीतीश के विकास कार्य से संतुष्ट है और जनता नीतीश कुमार को एक बार फिर से सीएम बनाने का कार्य करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.