ETV Bharat / state

बिहार के हर गांव के 10-10 युवाओं को जोड़ रही है JDU, 10 मार्च तक अभियान पूरा करने का लक्ष्य - jdu bihar news

सूबे के हर गांव के 10-10 युवाओं को संगठन से जोड़ने के अभियान पर जेडीयू काम कर रहा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को इसकी समीक्षा (Review meeting at JDU office) की जिसके बाद 10 मार्च तक इसे पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Review meeting at JDU office
Review meeting at JDU office
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 5:43 PM IST

पटनाः जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय (JDU Patna Office) में संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर जिले के हर प्रखंड के हर गांव से 10-10 कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाले अभियान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने समीक्षा की. इस क्रम में संगठन के 22 जिलों से समर्पित कार्यकर्ताओं के 10-10 नामों की सूची उनके मोबाइल नंबर के साथ प्रदेश कार्यालय को मिली है.

इसे भी पढ़ें- JDU ने एकमात्र महिला प्रवक्ता को पद से हटाया, सुहेली मेहता ने पूछा- मेरा गुनाह क्या है?

हालांकि, 16 जिलों से अभी यह सूची नहीं आई है. उमेश कुशवाहा ने इसके लिए 10 मार्च का समय दिया है, कि सभी जिलों से कार्यकर्ताओं की सूची पार्टी कार्यालय को सौंप दिया जाए. इसे लेकर संबंधित जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- JDU के नए 12 प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न, ढाई महीने में संगठन को मजबूत करने का मिला टास्क

पार्टी के अधिकारियों को हर गांव से पार्टी समर्पित 10-10 युवाओं का चयन करने को कहा गया है. प्रदेश कार्यालय द्वारा 22 जिलों से प्राप्त सूची के आधार पर भेजे गए समर्पित कार्यकर्ताओं के नामों का सत्यापन उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर किया जा रहा है.

बता दें कि इन नामों की सूची को 22 फरवरी तक ही जमा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. जब इसकी समीक्षा की गई तो पता चला कि 19 जिले ऐसे हैं, जहां अभी काम पूरा नहीं हो सका है. बता दें कि संगठन की मजबूती को लेकर जेडीयू लगातार काम कर रहा है. बीते दिनों कई प्रकोष्ठों को भंग करने के बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कई नए प्रकोष्ठ का गठन किया था. वहीं पार्टी में पद से हटाने और नए लोगों को नई जिम्मेदारी सौंपने का सिलसिला भी लगातार जारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय (JDU Patna Office) में संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर जिले के हर प्रखंड के हर गांव से 10-10 कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाले अभियान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने समीक्षा की. इस क्रम में संगठन के 22 जिलों से समर्पित कार्यकर्ताओं के 10-10 नामों की सूची उनके मोबाइल नंबर के साथ प्रदेश कार्यालय को मिली है.

इसे भी पढ़ें- JDU ने एकमात्र महिला प्रवक्ता को पद से हटाया, सुहेली मेहता ने पूछा- मेरा गुनाह क्या है?

हालांकि, 16 जिलों से अभी यह सूची नहीं आई है. उमेश कुशवाहा ने इसके लिए 10 मार्च का समय दिया है, कि सभी जिलों से कार्यकर्ताओं की सूची पार्टी कार्यालय को सौंप दिया जाए. इसे लेकर संबंधित जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- JDU के नए 12 प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न, ढाई महीने में संगठन को मजबूत करने का मिला टास्क

पार्टी के अधिकारियों को हर गांव से पार्टी समर्पित 10-10 युवाओं का चयन करने को कहा गया है. प्रदेश कार्यालय द्वारा 22 जिलों से प्राप्त सूची के आधार पर भेजे गए समर्पित कार्यकर्ताओं के नामों का सत्यापन उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर किया जा रहा है.

बता दें कि इन नामों की सूची को 22 फरवरी तक ही जमा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. जब इसकी समीक्षा की गई तो पता चला कि 19 जिले ऐसे हैं, जहां अभी काम पूरा नहीं हो सका है. बता दें कि संगठन की मजबूती को लेकर जेडीयू लगातार काम कर रहा है. बीते दिनों कई प्रकोष्ठों को भंग करने के बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कई नए प्रकोष्ठ का गठन किया था. वहीं पार्टी में पद से हटाने और नए लोगों को नई जिम्मेदारी सौंपने का सिलसिला भी लगातार जारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.