ETV Bharat / state

RJD और कांग्रेस को JDU की चुनौती- नीतीश कुमार के 15 साल के शासन काल से तुलना पर करें बहस - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन लगातार वर्तमान सरकार पर निशाना साध रही है. जिसके बाद जदयू ने भी अब विपक्ष पर पलटवार किया है.

bihar
bihar
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:56 PM IST

पटनाः कोरोना काल और बाढ़ जैसी आपदा के बीच बिहार में राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है. जदयू ने राजद और कांग्रेस को बहस की खुली चुनौती दी है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता नीतीश कुमार के 15 साल के शासन काल को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 15 साल के विकास के मॉडल की राजद कांग्रेस के शासन से तुलना करने के लिए किसी भी मंच पर तैयार हैं.

'प्रमाण के साथ पेश करें विकास के काम'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं. विपक्ष दावा करता रहा है कि उनका शासन बेहतर था तो उसे साबित करें. उन्होंने कहा कि 15 सालों में बिहार में सशक्तिकरण, भ्रष्टाचार उन्मूलन आदि जो विकास के काम हुए हैं. वह राजद और कांग्रेस के शासन में यदि हुए हैं तो वे इसे प्रमाण के साथ पेश करें.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने विपक्ष को दी चुनौती

'जनता के ऊपर फैसला'
राजीव रंजन ने कहा कि हम राजद मॉडल और कांग्रेस मॉडल की तुलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के मॉडल से किसी भी मंच पर बहस के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इसका फैसला हम जनता के ऊपर छोड़ते हैं. बता दें कि चुनावी साल में विपक्ष की तरफ से बार-बार नीतीश सरकार के कार्यकाल को लेकर निशाना साधा जा रहा है.

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्विटर और बयानों से लगातार जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले कर रहे हैं. साथ ही कोरोना और बाढ़ के समय सरकार की कमियों को विपक्ष गिना रही है. ऐसे में जदयू की ओर से अब बहस के लिए खुली चुनौती दी गई है.

पटनाः कोरोना काल और बाढ़ जैसी आपदा के बीच बिहार में राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है. जदयू ने राजद और कांग्रेस को बहस की खुली चुनौती दी है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता नीतीश कुमार के 15 साल के शासन काल को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 15 साल के विकास के मॉडल की राजद कांग्रेस के शासन से तुलना करने के लिए किसी भी मंच पर तैयार हैं.

'प्रमाण के साथ पेश करें विकास के काम'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं. विपक्ष दावा करता रहा है कि उनका शासन बेहतर था तो उसे साबित करें. उन्होंने कहा कि 15 सालों में बिहार में सशक्तिकरण, भ्रष्टाचार उन्मूलन आदि जो विकास के काम हुए हैं. वह राजद और कांग्रेस के शासन में यदि हुए हैं तो वे इसे प्रमाण के साथ पेश करें.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने विपक्ष को दी चुनौती

'जनता के ऊपर फैसला'
राजीव रंजन ने कहा कि हम राजद मॉडल और कांग्रेस मॉडल की तुलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के मॉडल से किसी भी मंच पर बहस के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इसका फैसला हम जनता के ऊपर छोड़ते हैं. बता दें कि चुनावी साल में विपक्ष की तरफ से बार-बार नीतीश सरकार के कार्यकाल को लेकर निशाना साधा जा रहा है.

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्विटर और बयानों से लगातार जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले कर रहे हैं. साथ ही कोरोना और बाढ़ के समय सरकार की कमियों को विपक्ष गिना रही है. ऐसे में जदयू की ओर से अब बहस के लिए खुली चुनौती दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.