पटना: जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित जेडीएम हॉस्पिटल में कोविड-19 संक्रमित मरीजों से जबरन फीस की वसूली और मरीजों के परिजनों को प्रताड़ित करने की लिखित शिकायत मिली थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया को दी थी. वहीं जांच क्रम में अस्पताल में धांधली की बात सामने आते ही गुरुवार देर रात जेडीएम अस्पताल को सील कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक देर रात जेडीएम अस्पताल को सील करने पहुंची जिला प्रशासन और पटना नगर निगम की टीम को पहले अस्पताल प्रशासन का विरोध झेलना पड़ा. इसके बाद जिला प्रशासन के सख्त कार्रवाई के बाद अस्पताल में मौजूद सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करके पटना नगर निगम कर्मचारियों ने अस्पताल को सील दिया.
'पूरी जांच सुनिश्चित कर होनी चाहिए कार्रवाई'
वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. बेवजह जिला प्रशासन जेडीएम अस्पताल पर कार्रवाई कर रहा है. जिसका अस्पताल प्रशासन ने जमकर विरोध किया है. जेडीएम अस्पताल के मैनेजर रवि शंकर पांडे ने कहा कि जिला प्रशासन ने जल्दबाजी में फैसला लिया है. जांच सुनिश्चित करने के बाद ही कोई कदम उठाना चाहिए था.