ETV Bharat / state

यूनिसेफ के जरिए जापान ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपा कोल्ड चेन उपकरण, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार

मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना टीकाकरण का महाभियान मिशन मोड पर चला रही है. अभी तक बिहार में 5 करोड़ 34 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. राज्य में एक दिन में देश के सभी राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक 33 लाख से ज्यादा टीकाकरण 17 सितम्बर को किया गया था.

े्
े्
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:07 PM IST

पटना: जापान सरकार द्वारा यूनिसेफ (UNICEF) के माध्यम से सोमवार को कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से निपटने के लिए बिहार को कोल्ड चेन उपकरण सौंपा गया. सचिवालय सभागार में भारत में जापान सरकार के प्रतिनिधि थासुमा साशिमूरा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग को कोल्ड चेन उपकरण सुपुर्द किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोल्ड चेन उपकरण से कोरोना वैक्सीन की गुणवत्ता बरकरार रहेगी.


ये भी पढ़ें: बिहार में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण जवाब है उन लोगों को जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे: मंगल पांडेय

भारत में जापान के राजदूत सुजूकी सातोशी और भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि यास्मिन अली हक वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार स्वास्थ्य समिति के निदेशक संजय सिंह, बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार झा समेत स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के कई अधिकारी उपिस्थत रहे.

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जापान एवं यूनिसेफ बिहार सरकार की मदद कर रहा है. इसी क्रम में जापान सरकार द्वारा यूनिसेफ के माध्यम से बिहार स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराया गया है. इससे न सिर्फ टीकाकरण को गति मिलेगी, बल्कि वैक्सीन की गुणवत्ता बनाये रखने में भी सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री के पैरों पर गिरे सिविल सर्जन, तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रोल हुए मंगल पांडेय

मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना टीकाकरण का महाभियान मिशन मोड पर चला रही है. अभी तक बिहार में 5 करोड़ 34 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. राज्य में एक दिन में देश के सभी राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक 33 लाख से ज्यादा टीकाकरण 17 सितम्बर को किया गया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए 6 महीने में 6 करोड़ व्यस्कों का टीकाकरण महाभियान पूरे बिहार में चला रही है, जिसमें यूनिसेफ का सहयोग प्राप्त हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कोल्ड चेन उपकरण दिए जाने पर जापान सरकार एवं यूनिसेफ का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व में कोरोना काल में यूनिसेफ के द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट्स, आरएनए स्ट्रैक्टर एवं आरटीपीसीआर जांच मशीन राज्य सरकार को उपलब्ध कराया गया है.

पटना: जापान सरकार द्वारा यूनिसेफ (UNICEF) के माध्यम से सोमवार को कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से निपटने के लिए बिहार को कोल्ड चेन उपकरण सौंपा गया. सचिवालय सभागार में भारत में जापान सरकार के प्रतिनिधि थासुमा साशिमूरा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग को कोल्ड चेन उपकरण सुपुर्द किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोल्ड चेन उपकरण से कोरोना वैक्सीन की गुणवत्ता बरकरार रहेगी.


ये भी पढ़ें: बिहार में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण जवाब है उन लोगों को जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे: मंगल पांडेय

भारत में जापान के राजदूत सुजूकी सातोशी और भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि यास्मिन अली हक वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार स्वास्थ्य समिति के निदेशक संजय सिंह, बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार झा समेत स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के कई अधिकारी उपिस्थत रहे.

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जापान एवं यूनिसेफ बिहार सरकार की मदद कर रहा है. इसी क्रम में जापान सरकार द्वारा यूनिसेफ के माध्यम से बिहार स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराया गया है. इससे न सिर्फ टीकाकरण को गति मिलेगी, बल्कि वैक्सीन की गुणवत्ता बनाये रखने में भी सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री के पैरों पर गिरे सिविल सर्जन, तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रोल हुए मंगल पांडेय

मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना टीकाकरण का महाभियान मिशन मोड पर चला रही है. अभी तक बिहार में 5 करोड़ 34 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. राज्य में एक दिन में देश के सभी राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक 33 लाख से ज्यादा टीकाकरण 17 सितम्बर को किया गया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए 6 महीने में 6 करोड़ व्यस्कों का टीकाकरण महाभियान पूरे बिहार में चला रही है, जिसमें यूनिसेफ का सहयोग प्राप्त हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कोल्ड चेन उपकरण दिए जाने पर जापान सरकार एवं यूनिसेफ का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व में कोरोना काल में यूनिसेफ के द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट्स, आरएनए स्ट्रैक्टर एवं आरटीपीसीआर जांच मशीन राज्य सरकार को उपलब्ध कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.